जिला पंचायत सीईओ ने की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा
बलरामपुर । जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों के 24 क्लस्टर में गठित समस्त संकुल स्तरीय संगठन के अधिकारियों की बैठक कर बिहान योजना अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत वृक्षारोपण कार्य हेतु क्लस्टर संगठनों को क्रियान्वयन एजेंसी निर्धारित कर स्वीकृत वृक्षारोपण कार्य एवं महिला लखपति पहल की विस्तृत समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान वृक्षारोपण एवं ट्री गार्ड लगाने का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले संकुल संगठन की सराहना भी की गई एवं जिन संकुल स्तरीय संगठनों के कार्य अपूर्ण हैं उन्हें आगामी 07 दिवस में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। वृक्षारोपण हेतु पौधों का आगामी 03 वर्षों तक सतत देखरेख एवं निगरानी करते हुए शत-प्रतिशत पौधों को जीवित रखने हेतु लक्ष्य दिया गया।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमील ने जिन क्लस्टर संगठनों के द्वारा वृक्षारोपण हेतु बेहतर कार्य किये जा रहे उन्हें रूचि अनुसार पौधों की नर्सरी तैयार करने के लिए स्थल चिन्हांकन एवं प्रस्ताव तैयार करने की बात कही। लखपती महिला पहल अंर्तगत महिला समूहों द्वारा किये जा रहे कार्याें की जानकारी लेते हुए निकट भविष्य में आने वाले अवसरों का चिन्हांकन कर विभिन्न आजीविका गतिविधियों का चयन करने का सुझाव दिया।
उन्होंने समूह के सदस्यों को अपनी रूचि अनुसार कृषि, पशुपालन, कुक्कुट पालन, मछली पालन, ब्युटी पार्लर, फूड प्रोसेसिंग एवं ट्रेडिंग जैसे विभिन्न गतिविधियों को अपनाकर अपने आय को बढ़ाते हुए महिला लखपती बनने हेतु प्रोत्साहित किया। समूह सदस्यों को अपने गतिविधि का चयन कर बिहान के अमले को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। जिससे वित्तीय सहायता एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता होने पर विभिन्न योजनाओं से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सुविधाएं सभी को उपलब्ध कराया जा सके।
बैठक में जिले के समस्त संकुल संगठन के अधिकारी, वृक्षारोपण कार्य से सम्बद्ध महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के सहायक परियोजना अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।