पीएम जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों में लगाया जा रहा स्वास्थ्य शिविर
बलरामपुर प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए सामाजिक, आर्थिक स्थति में सुधार करने हेतु विभिन्न गतिविधियां क्रियान्वित की जा रही हैं। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के लोगों को लाभान्वित करने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिले के पहाड़ी कोरवा क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। जिले में पीएम-जनमन कार्यक्रम अंतर्गत माबोईल मेडिकल यूनिट के द्वारा विशेष जनजाति समूह निवासरत विकासखण्डों में चार एम.एम.यू. निरंतर स्वास्थ्य देखरेख हेतु प्रदाय किये गये हैं।
शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के रूप में बीपी, शुगर, आंख, खून की जांच कर आवश्यक परामर्श एवं निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि जिले के चार विकासखण्ड बलरामपुर, राजपुर, शंकरगढ़ एवं कुसमी में विशेष जनजाति समूह के निरंतर स्वास्थ्य जांच हेतु चार एम.एम.यू. पीएम-जनमन हेतु प्राप्त हुए हैं।
इसके अतंर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, सिकलसेल जांच, राष्ट्रीय टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम तथा डायलिसिस की सेवाएं भी दी जा रहीं हैं। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का ने बताया कि पीएम-जनमन कार्यक्रम अंतर्गत अब तक कुल-530 विशेष जनजाति समूह के निवासरत क्षेत्र में एमएमयू के माध्यम से शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें अब तक कुल 4525 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं।