
महासमुंद : महासमुंद जिले से होकर गुजरने वाली एनएच 53 तोरला पड़ाव झलप के पास आज सुबह सुबह अज्ञात वाहन ने 10 मवेशियों को कुचल कर फरार हो गया है।
सड़क मैं बैठे 10 मवेशियों में से 6 की मौत घटना स्थल पर ही हो चुकी है।
4 मवेशियों की पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं को संरक्षित करने का प्रयास नाकाफी।
नगर पालिका, ग्राम पंचायत की बड़ी विफलता।
जिला कलेक्टर के आदेश के बावजूद सड़कों पर कुचल दिया जाने वाले मवेशियों को नहीं बचाया जा पा रहा है।
रात्रि में पेट्रोलिंग वाहन एनएच 53 पर रहती है नदारत।
पूरा मामला महासमुंद जिले के झलप पटेवा क्षेत्र का है।
Video Player
00:00
00:00