धारदार ब्लेड से हत्या का प्रयास कारित करने के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार
थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
आरोपी कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार ब्लेड किया गया बरामद।
गंभीर अपराधों में शामिल आरोपियों के विरुद्ध पुलिस टीम द्वारा की जा रही सख़्ती से कार्यवाही।
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी विकास मण्डल साकिन डिगमा शीतलापारा गांधीनगर द्वारा दिनांक 06/09/24 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 06/09/24 कों प्रार्थी के जीजा संजीव विश्वास प्रार्थी के घर आकर अपनी पत्नी कों घर ले जाने की जिद करने लगा, बहन पिंकी द्वारा मना किये जाने पर संजीव विश्वास द्वारा प्रार्थी की बड़ी बहन उषा एवं पिंकी से जबरन विवाद करने लगा बाद शाम प्रार्थी की बहन पिंकी एवं उषा अपने अन्य साथी के साथ बच्चे का ईलाज करवाने साईं क्लिनिक गए थे जहा आरोपी उषा गुप्ता के गले में धारदार ब्लेड से गंभीर चोट कारित कर दिया गया जो आहता कों ईलाज हेतु भर्ती किया गया हैं, मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 522/24 धारा 109 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा गवाहों का कथन दर्ज कर घटनास्थल निरीक्षण कर मामले में शामिल आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी *संजीव विश्वास उर्फ़ पोचा उम्र 30 वर्ष सस्किन रविन्द्रनगर जयनगर सूरजपुर* का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर पत्नी कों नही ले जाने देने की बात से नाराज होकर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार ब्लेड जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, आरक्षक रविन्द्र साहू, उमेश्वर राजवाड़े, घनश्याम देवांगन शामिल रहे।