छत्तीसगढ़

सुंदरगढ़ जिला में निकाली गई पराक्रम शोभा यात्रा

राउरकेला : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के प्रतीक के रूप में पूरे राज्य में ‘पराक्रम शोभा यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारतीय सेना की वीरता, बलिदान और बहादुरी को सम्मान देने के लिए गुरुवार को सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय और स्टील सिटी राउरकेला में प्रशासन और राउरकेला नगर निगम द्वारा ‘पराक्रम शोभा यात्रा’ का आयोजन किया गया। राउरकेला विधायक सारदा प्रसाद नायक, राउरकेला नगर निगम आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी ने हरी झंडी दिखाकर मोटरसाइकिल शोभायात्रा को रवाना किया।


राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक ने जुलूस में शामिल होकर कहा कि हमारी सेना हमारा सुरक्षा कवच है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने आज सभी भारतीयों को एकजुट कर दिया है।


यह शोभायात्रा राउरकेला नगर निगम कार्यालय के निकट से आरंभ होकर तिरंगा मोटरसाइकिल शोभायात्रा सबसे पहले छेंड चौक, स्पेस चौक, आमबगान, सेक्टर 2, ट्रैफिक गेट चौक, डेली मार्केट मेन रोड, अंबेडकर चौक से होते हुए राउरकेला नगरनिगम कार्यालय के पास आकर समाप्त हुआ। इस शोभायात्रा में राउरकेला के विभिन्न सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी और अधिकारी तथा स्थानीय जनता भी हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर तथा विभिन्न देशभक्ति नारे लगाते हुए इसमें शामिल हुए। जिससे पूरा माहौल तिरंगामय हो गया।


इस जुलूस में पानपोस उप जिला मजिस्ट्रेट विजय कुमार नायक, राउरकेला नगर निगम की संयुक्त आयुक्त पल्लवी नायक, उपायुक्त अनीता नायक, सहायक आयुक्त अजीत कुमार पटनायक, सहायक आयुक्त अभिषेक मिश्रा, प्रवर्तन अधिकारी स्वाति कुमार विशाल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सीमा फातिमा एक्का सहित अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए।इसी तरह सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय में भी’ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के संदर्भ में भारतीय सशस्त्र बलों के त्याग, बलिदान और अदम्य साहस को सम्मान देने के लिए आज सुंदरगढ़ जिला प्रशासन की ओर से ‘पराक्रम शोभा यात्रा’ का आयोजन किया गया। इस भव्य शोभा यात्रा का उद्घाटन माननीय केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री एवं माननीय सांसद सुंदरगढ़ जुएल ओराम, माननीय डिप्टी स्पीकर एवं तलासरा विधायक भवानी शंकर भोई ने झंडा दिखाकर किया।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष कुंती प्रधान, सुंदरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष तनया मिश्रा, अतिरिक्त कलेक्ट रवि नारायण साहू, अतिरिक्त कलेक्टर (राजस्व) अभिमन्यु माझी, सदर उप कलेक्टर दशरथी सराबू, जिला शिक्षा अधिकारी अमूल्य पधान, जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्णा कुमारी नंदा, कार्यपालक अधिकारी बिकाश मुंडारी,

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नंदिनी मुंडारी, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न संघ, बड़ी संख्या में आमजन, स्वयं सहायता समूह, खेल संस्थान, विभिन्न संगठन, स्वयंसेवी संघ के सदस्य शामिल हुए। जुलूस कलेक्टर कार्यालय से शुरू होकर मेडिकल चौक, शंकरा, पारिजात पार्क चौक से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पर समाप्त हुआ।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button