
नुआगांव: जीएसटी प्रवर्तन विभाग (इनफोर्समेंट) ने शनिवार देर शाम नुआगांव प्रखंड के बारीलेप्टा चौक पर लोहे की छड़ लदा एक बोलेरो पिकअप वाहन (क्रमांक ओडी 14 जे 9400) जब्त किया। विभाग ने यह कार्रवाई वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) नियमों के उल्लंघन के आरोप में की।
प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, वाहन में ₹1,35,576 मूल्य की लोहे की छड़ लदी थी, जिसे खुटगांव में आपूर्ति किया जाना था। हालांकि, वाहन निर्धारित आपूर्ति स्थल से 15 किलोमीटर दूर पाया गया, जो जीएसटी नियमों का उल्लंघन है। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने वाहन को जब्त कर लिया और ₹48,808 का आर्थिक दंड लगाया।
अधिकारियों ने जब्ती की पुष्टि करते हुए कहा कि जीएसटी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।