रायगढ़

राज्योत्सव का भव्य आगाज आज से वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी करेंगे उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ

Advertisement

शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में होगा तीन दिवसीय आयोजन, तैयारी पूरी

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम

छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की विकास यात्रा और गौरवगाथा का बनेगा साक्षी राज्योत्सव

रायगढ़, 1 नवम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में 2 से 4 नवंबर तक तीन दिवसीय राज्योत्सव-2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। स्टेडियम परिसर में बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, साउंड सिस्टम, पार्किंग, सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित प्रबंध किया गया है, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। राज्योत्सव का उद्घाटन 2 नवंबर को प्रदेश के वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी के मुख्य आतिथ्य में होगा।

यह आयोजन राज्य की 25 वर्षों की गौरवशाली उपलब्धियों, समग्र विकास और लोकसंस्कृति की जीवंत झलक प्रस्तुत करेगा। राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों और विकास यात्राओं पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ की ग्रामीण समृद्धि, औद्योगिक प्रगति, सामाजिक उन्नति और समृद्ध लोकसंस्कृति की सजीव झलक देखने को मिलेगी। समारोह में प्रतिदिन सायं 6 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन होगा।

स्थानीय लोक कलाकारों और स्कूली विद्यार्थियों द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी, जिनसे पूरा स्टेडियम उत्सवमय माहौल में रंग जाएगा। राज्योत्सव-2025 न केवल छत्तीसगढ़ की गौरवशाली विकास यात्रा का उत्सव होगा, बल्कि यह राज्य की संस्कृति, जनभागीदारी और समृद्ध विरासत को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम भी बनेगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button