छत्तीसगढ़बलरामपुर

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज  के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ गांजा पर रामानुजगंज पुलिस की कार्यवाही

मोटरसाइकिल में 2 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा (कीमती 30000 रुपयें) की तस्करी करते 01 अन्तर्राजीय तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्रीं राजेश अग्रवाल ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही व सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था थाना प्रभारी रामानुजगंज  को दिनांक 28.08.2024  क़ो मुखबीर से सूचना मिली कि झारखंड से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की ओर एक व्यक्ति आने वाला है। जिस पर अविलम्ब थाना रामानुजगंज पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए   फारेस्ट बैरियर के पास बल तैनात कर संदिग्ध वाहनो  की जांच की जा रही थी तभी  01 मोटरसाइकिल क्रमांक JH14 H 3764 झारखंड से छत्तीसगढ़ की ओर से आ रही थी जिसकी गतिविधि संदेहास्पद थी जिसे  हमराह पुलिस बल के द्वारा  समक्ष ग्वाहो के विधिनुसार मोटरसायकल सवार व्यक्ति क़ो रुकवा कर नाम पता पूछने पर अपना नाम सतीश चौधरी निवासी रंका बताया जिसे कानूनी प्रकियावो का पालन करते हुवे उपस्थित गवाहों के समक्ष पिट्ठू बैग को चेक करने पर 2 पैकेट खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ  गांजा मिला जिसका परिवहन  किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध पाए जाने पर थाना रामानुजगंज मेँ अपराध क्रमांक 168/2024 धारा 20(B) NDPS, एक्ट  कायम कर आरोपी क़ो गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश कर जेल भेजा गया है

आरोपी – सतीश कुमार चौधरी पिता मुन्ना चौधरी उम्र 20 साल साकिन रंका जिला गढ़वा झारखंड
जप्त मशरूका
01.  एक मोटरसाइकिल क्रमांक JH14H 3764 कीमती 50,000 रूपये।
02. पिट्टू  बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 2 किलो कीमती 300,00 रूपए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button