2 वर्ष गुजर जाने के बाद भी बिल वाउचर पास नहीं ग्रामीण लगा रही गुहार अब तो करा दीजिए सर
बड़ी कठिनाइयों में हो रही है गुजर बसर
धरमजयगढ़ : सरकार एक तरफ हर हाथ को काम देने का वायदा कर रही है जिस पर कहीं न कहीं प्रयास भी लगातार जारी है।लेकिन,वहीं ऐसे कई जगह हैं जहाँ काम करने वाले मजदूरों के हाथ मेहनताना लेने को तरस रहे हैं।।
ऐसा ही एक ताजातरीन उदाहरण सामने आया है धरमजयगढ़ वनमण्डल अंतर्गत धरमजयगढ़ रेंज के भण्डारी मुड़ा और चिकटवानी से जहाँ के मेहनतकस मजदूर अपनी मजदूरी के लिए विभाग में बार-बार गुहार लगा रहे हैं किंतु मजदूरी नही मिल पा रही है मजदूर मेहनत कर कार्य को अंजाम दे दिया है लेकिन अब तक उन्हें मजदूरी नही मिल सका है जिसे लेकर आज गांव के मजदूर धरमजयगढ़ वनमंडल पहुंच गए और 2 सालों से पेंडिंग मजदूरी को दिलाने डीएफओ साहब से गुहार लगाए
ऐसे में संबंधित मजदूरों का साफ कहना है बिट के फोरेस्टगार्ड सतकुमार चौहान द्वारा पूरी तरह से छल किया जा रहा है हर बार बिल वायूचर पास नही होने का हवाला देते हुए बहाना बनाया जा रहा है बता दें,भंडारीमुड़ा के नर्सरी में अपना पसीना बहाए मजदूर अपनी मजदूरी चाह रहे है लेकिन शायद संबंधित फारेस्ट गार्ड और विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मजदूरों की पसीने की कीमत पानी की भांति समझ रहें है तभी तो सालों से मजदूरों का बिल बायुचर पास हो नही हो रहा है हर बार बहाना बनाकर कहीं न कहीं घुमाया जा रहा है।
ऐसे में परेशान हलाकान मजदूर अब धरमजयगढ़ वनमण्डल की आस छोड़कर बिलासपुर मुख्य वन संरक्षक की राह पकड़ने की बात भी कह रहे हैं ।
हालांकि आपको बता दें,आज के इस मामले पर वनमंडलाधिकारी अभिषेख जोगावत द्वारा शिकायत पर जांच कर आगे की कार्यवाई की बात जरूर कह रहे हैं। ऐसे हालात में यहाँ अब यह कहना बिल्कुल लाजमी हो जाता है कि आने वाले समय मे क्या 3 सालों से रुकी मजदूरों की मजदूरी मिल पाएगी या फिर समस्या जस की तस रहने वाली है यह देखने और समझने वाली बात होगी ?