
मेंस यूनियन,एलारसा और एआईजीसी ने संयुक्त रुप में किया प्रदर्शन , एआरएम झारसुगुड़ा के माध्यम से डीआरएम को सौंपा मांग पत्र
चक्रधरपुर। रनिंग कर्मचारियों को बेसिक फै सलिटी उपलब्ध कराए बिना झारसुगुड़ा यार्ड में सीएमएस लॉबी खोलने का रनिंग कर्मचारियों ने विरोध किया है। मेंस यूनियन के बैनर तले आज रनिंग कर्मचारियों ने एलारसा, एआईजीसी ने संयुक्त रुप से एक प्रर्दशन रैली निकाल कर विरोध जताते हुए एआरएम झारसुगुडा के माध्यम से डीआरएम को मांग पत्र सौंपा है। रनिंग कर्मचारियों की मांग है कि रेलवे के द्वारा झारसुगुड़ा से अचानक सीएमएस ल्ॉाबी हटाकर उसे रिलीफ यार्ड में शिप्टिंग करने का निर्णय लिया गया जो रनिंग कर्मचारियों के लिए अनुकुल नहीं है।

रिलीफ यार्ड में सीएमएस लॉबी के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है जिससे उन्हें काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उनकी मांगों में रनिंग कर्मचारियों का सीएमएस लॉबी शिफ्टिंग के पहले झारसुगुड़ा मार्केट से प्राईवेट रोडवेज की सुविधा उपलब्ध कराने, सड़क को दुरुस्त करने, शौचालय और साफ सफाई की व्यवस्था करने, बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सी इत्यादि की उचित सुविधा मुहैया कराने, रिलीफ यार्ड में चार्ज लेने के लिए यार्ड पाथ वे,

साईन आन ऑफ करने के लिए झारसुगुड़ा लॉबाी के सुचारु रुप से जीप की व्यवस्था करने, 3 घंटा पहले टीओ देने, रिलीफ यार्ड में सुरक्षा की व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने के कारण रात को बुकिंग न करने, रेस्ट रुम में चेयर एसी पीने का पानी, आरओ वाटर सहित रनिंग स्टाफ के लिए आवश्यकता होने वाले मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद सीएमएस लॉबी शिफ्ट करने की मांग की है। इस अवसर पर मेंस यूनियन के झारसुगुड़ा शाखा सचिव आर सी वर्मा ने कहा कि रिलीफ यार्ड में महिला कर्मचारियों को सबसे ज्यादा दिक्कत होगी।