पार्षदों ने नप जरही के कार्यालय में पानी की किल्लत से तंग आकर जड़ा तला

नप अध्यक्ष पूरन राजवाड़े के समझाई व आश्वासन पर पार्षदों ने कार्यालय का खोला ताला
सुरजपुर । सूरजपुर के नगर पंचायत जरही में अधिकारी कर्मचारियों के कार्यशैली से नाराज होकर दो वार्डो के पार्षदों ने नगर पंचायत कार्यालय में ताला जड़ दिया,, जहां पार्षद रामकुमार और सीताराम का कहना है कि नगर पंचायत के वार्डों में पानी की किल्लत से लोग परेशान है

वहीं कई बार अधिकारी कर्मचारियों को हैंड पंप बोरवेल सुधार की मांग की गई थी लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था,, इसी कारण से नाराज पार्षदों ने आज कार्यालय में ताला जड़ दिया,,

अध्यक्ष पूरन राजवाड़े की समझाइश व आश्वासन से पार्षदों ने खिला ताला,,,
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष पुरन राजवाड़े मौके पर पहुंचे और पार्षदों को समझाईश के साथ ही हैंडपंप और बोरवेल सुधार के आश्वासन के बाद पार्षदों ने कार्यालय को खोला,,





