एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया आयोजित

कृषि मंत्री श्री नेताम ने महोगनी पौधे का रोपण कर पर्यावरण जागरूकता का दिया संदेश
बलरामपुर, 25 सितम्बर 2025/ एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आदिम जाति विकास, पशुपालन एवं कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम शामिल हुए। मंत्री श्री नेताम ने वनमंडलाधिकारी कार्यालय परिसर में अपनी माँ के नाम महोगनी का पौधा रोपित किया।


इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज, उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंहदेव, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर रमनलाल, वनमंडलाधिकारी श्री आलोक वाजपेयी, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी, जनपद अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चेरवा एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपनी माताओं के नाम पर पौधारोपण किया।

इस अवसर पर मंत्री श्री नेताम ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक पेड़ मा के नाम अनूठा प्रयास है ।उन्होंने कहा कि सभी को कम से कम एक पौधा अपनी माँ के नाम लगाना चाहिए और उसके संरक्षण भी करनी चाहिए।

वृक्षारोपण से पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी साथ ही आने वाले पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। उन्होंने उपस्थित जनों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और स्थानीय समुदायों को इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।






