
डोंगरगढ़: गगन मोटर्स शो-रूम में 7 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से 4.73 लाख रुपये नकद, एक स्कूटी, लोहे की रॉड और पांच मोबाइल जब्त किए गए हैं।
चोरी के बाद प्रयागराज कुंभ मेला घूमने पहुंचे आरोपी
25 जनवरी 2025 की रात गुलजीत सिंह छाबड़ा ने डोंगरगढ़ थाना में शो-रूम के पीछे दीवार में सुराख कर 7 लाख रुपये चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम के निर्देशन में डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा और साइबर सेल प्रभारी विनय पम्मार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम सुराग
टीम ने 11 दिनों तक 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें आकाश लाउत्रे, शाहिद खान, रितेश उके और दो नाबालिग संदिग्ध नजर आए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गगन मोटर्स में काम करने वाला रितेश उके ने अपने साथियों को शो-रूम में बड़ी रकम होने की जानकारी दी थी। इसके बाद इन सभी ने मिलकर चोरी की साजिश रची।
नशे और अय्याशी में उड़ाए चोरी के पैसे
चोरी के बाद सभी आरोपी कुंभ मेला, प्रयागराज घूमने गए और फिर नागपुर लौटकर चोरी के पैसे से शराब, नशाखोरी और अन्य खर्चों में पैसे उड़ाए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर शेष 4.73 लाख रुपये की नकदी बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी:
- आकाश उर्फ लल्ला लाउत्रे (24), निवासी इंदिरा नगर, डोंगरगढ़
- शाहिद खान (27), निवासी इंदिरा नगर, डोंगरगढ़
- रितेश उके (36), निवासी इंदिरा नगर, डोंगरगढ़
- दो नाबालिग आरोपी संरक्षण गृह भेजे गए हैं।
जप्त सामान:
- नकदी: 4.73 लाख रुपये
- स्कूटी (सीजी 08 एओ 2358)
- लोहे की रॉड
- 5 मोबाइल फोन
पुलिस टीम को नगद इनाम
इस सफल कार्रवाई में विशेष योगदान देने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 5,000 रुपये नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया है। आरोपी आकाश लाउत्रे पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह निगरानी बदमाश की सूची में शामिल है।