
गीता कोड़ा कहा सरकार के झूठ और लोगों को गुमराह करने का पर्दाफाश करना है
चाईबासा। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय चाईबासा में पश्चिम सिंहभूम जिला अध्य्क्ष संजय पांडे की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी झारखंड राज्य के सभी 14 लोकसभा सीटों में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा करेगी। जिसके लिए सिंहभूम लोकसभा में प्रत्याशी रही पूर्व सांसद गीता कोड़ा को संयोजक और प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिनेश कुमार को सह संयोजक बनाया गया है।
गीता कोड़ा ने बैठक में कहा कि पार्टी ने तय किया है कि सिंहभूम लोकसभा अन्तर्गत सभी 6 विधान सभा सीटों में 7 से 15 जुलाई तक अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे प्रत्येक मंडल के सबसे ज्यादा बढ़त लिये 7 बूथों के बूथ अध्य्क्ष बूथ संयोजक,बूथ प्रभारी के साथ विधानसभाओं में सबसे ज्यादा बढ़त लिये 7 बूथों के बूथ अद्यक्षों को सम्मानित किया जाएगा । गीता कोड़ा ने कहा कि चुनाव में इंडिया गठबंधन वालों ने जनता को गुमराह कर धमकाकर चुनाव जीता। इससे हमें विचलित नही होना है।
हमे इनसे लड़ना है। इनकी झूठ की पोल खोलना है। हमें मुखर होकर राज्य सरकार की करतूतों का पोल खोलना है। उन्होंने कहा की आज राज्य की जनता त्रस्त है। सरकार ने जनहित में एक भी कार्य नही किया। उन्होंने कहा कि हम कार्यकर्ता इनका पर्दाफाश करेंगें। आपकी बहन सदा आप कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है। हम सब मिलकर दुगने जोश से कार्य करेंगें।गीता कोड़ा ने अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा के लिए प्रभारियों की घोषणा किया जिसके तहत चाईबासा विधान सभा के लिए रामानुज शर्मा ,
विजय देवगम, ब्राजील सुंडी,चक्रधरपुर विधानसभा के लिए पवन शंकर पांडे, पंडित महतो, मनोहरपुर विधानसभा के लिए रामकृपाल प्रधान, रानी बांदिया,जग्गनाथपुर विधानसभा के लिए अजित सिंह, बंगाली प्रधान,मझगाँव विधानसभा के लिए लंकेश्वर तामसोय , महेंद्र गोप, सरायकेला विधानसभा के लिये गणेश माहली,ललन तिवारी को जिम्मेदारी दी गई है। दिनेश कुमार ने कहा कि एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर धरती माँ को समर्पित करना है,
उन्होंने कहा कि मतदाता पुनर्निरीक्षण कार्य सभी को करना है और 20 जुलाई को रांची में वृहत कार्यसंमिति बैठक होगी जिसमें अमित शाह जी शिरकत करेंगे,उसमें जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगें। बैठक को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा,प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई,प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिड़ ने भी संबोधित किया। उपरोक्त कार्यक्रम पर अपना अपना विचार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। सराईकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष उदय सिंगदेव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
बैठक में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा,अशोक सारंगी, सकुन्तला माहली,संतीश पूरी, भूषण पाट पिंगुवा,मालती गिलुवा,गीता बालमुचू,राकेश सिंह,विजय मेलगाण्डी,राकेश बबलू शर्मा, इंद्रजीत सामड,मनोज चौधरी,दुर्गावति बोइपाई,चंदन झा,रश्मि शाहु,जगदीश पाट पिंगुवा,प्रताप कटियार,
अमरेश प्रधान, सन्नी पासवान,हेमन्त कुमार केशरी,अनंत शयनम,अमित जायसवाल,शम्भू हाजरा,पंकज ख़िरवाल,केदार नायक,राजेश गुप्ता,अक्षय खत्री,जयकिशन बिरुली,चंद्रमोहन गोप,मनोज सिंगदेव,राय भूमिज,हरीश मुंडा,रोहित प्रधान,नारायण हेम्ब्रम,अशोक पिंगुवा,गुरुचरण बांकिरा,लेबेया लागुरी,अभिजीत गागराई,सुकलाल चातर,बद्री दरोगा,मनोज माहतो,मंगल माहतो ,पप्पू लाला,रामेश्वर तइसुम,दारे बोदरा के साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।