चक्रधरपुर रेल मंडल ने माल ढुलाई में अर्जित किया 10,115 करोड़ का राजस्व, डीआरएम ने गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल ने माल ढुलाई के क्षेत्र में 10,115 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उपलब्धि की जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सेरसा इकबाल सिंह संधु स्टेडियम में ध्वजारोहण के दौरान दी।
माल लदान में शानदार प्रदर्शन
डीआरएम हुरिया ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह तक मंडल ने 114.78 मिलियन टन माल लदान किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 5.67 प्रतिशत अधिक है। इसके अतिरिक्त, दैनिक औसत लदान 5918 वैगन रहा, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 5 प्रतिशत अधिक है। साथ ही, दैनिक वैगनों के इंटरचेंज में 2 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। विशेष रूप से लौह अयस्क, कोयला और अन्य खनिजों की ढुलाई पर ध्यान दिया गया है।
वित्तीय उन्नति और अन्य उपलब्धियां
डीआरएम ने यह भी बताया कि दिसंबर 2024 तक मंडल ने माल ढुलाई से 10,115 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 4.53 प्रतिशत अधिक है। यात्री ट्रेनों से 391.25 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा, टिकट जांच से 8.67 करोड़ रुपए और अन्य कोचिंग आय से 22.84 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। ई-नीलामी के माध्यम से 16 परिसंपत्तियों को एवार्ड किया गया, जिससे 8 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ।
सुरक्षा और संरक्षा में बढ़ोतरी
सुरक्षा और संरक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किए गए। डीआरएम ने बताया कि इस वर्ष संरक्षा विभाग द्वारा रेल गाड़ियों के सुरक्षित परिचालन के लिए 23 संरक्षा अभियान चलाए गए, और मंडल के विभिन्न स्थानों पर 40 संरक्षा बैठकें और 286 संरक्षा सम्मेलन आयोजित किए गए। 28 अक्टूबर को चाईबासा रेलवे यार्ड में रेल प्रशासन और एनडीआरएफ द्वारा संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया गया।
स्वच्छता और सामाजिक योगदान
स्वच्छता के मानक बनाए रखने के लिए मंडल में 860 स्वच्छता अभियान चलाए गए। इस दौरान रेलवे इंग्लिश मिडियम स्कूल और रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने पर सम्मानित भी किया गया।
गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर डीआरएम हुरिया ने समारोह में बेलून उड़ाकर 76वें गणतंत्र दिवस की खुशी मनाई। इस अवसर पर मंडल के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।