
पारागांव (आरंग): छत्तीसगढ़ के आरंग क्षेत्र में पारागांव के पास नेशनल हाईवे 53 पर तड़के सुबह करीब 4 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रेलर चालक की जलकर मौत हो गई। घटना के बाद वाहनों में भड़की आग का वीडियो सामने आया है। पुलिस मृतक की पहचान में जुटी है।
जिप्सम से भरे ट्रक का टायर फटने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, हादसे के समय जिप्सम से लदा ट्रक हाईवे पर खड़ा था, क्योंकि उसका टायर फट गया था। चालक और खलासी वाहन से नीचे उतरकर खड़े थे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई।
आग बुझाने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
सूचना मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के चलते नेशनल हाईवे 53 पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक ट्रेलर चालक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।