चक्रधरपुर रेल मंडल में सोल्लास पूर्वक मनाया गया गांधी जयंती

डीआरएम, सीएमएस, सिनियर डीएससी सहित तमाम अधिकारियों ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यपर्ण कर दी श्रद्धांजलि
पुरस्कृत किए गए मंडल के नौ सफाई मित्र
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल में महात्मागांधी की जयंती सोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पिछले 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा से प्रारंभ हुआ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का स्वच्छता अभियान प्रभात फेरी के साथ संपन्न हुआ। 2 अक्टूबर को महात्मागांधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री की जन्म दिवस मनाया गया।


चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के फ्लैग पोईंट मिनी गांधी पार्क स्थित महात्मागांधी की प्रतिमा पर डीआरएम तरुण हुरिया, सीएमएस डा. सुब्रत कुमार मिश्र, एसीएमएस डा. जी सोरेन, सुष्मा अनिता सांगा, एडीएमओ राकेश तांडी, डीएमई एनईएचएम पी के मिश्र, एएमई मेहता, सिनियर डीएसटीई मंहती, सिनियर डीएससी पी शंकर कुट्टी, सिनियर डीएमएम अश्विनी कुमार, सिनियर डीएफएम हेमंत मधुर, सिनियर डीईएन कोर्डिनेशन राम प्रताप मीणा सहित तमाम विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गांधीजी की देश में सर्वधर्म समभाव शांति और अहिंसा के पैगाम का अनुसरण करने का आह्वान किया गया।

अधिकारी व कर्मचारियों के संग स्काउटस एंड गाईड के सदस्यों ने निकाली प्रभात फेरी
गांधी जंयती के अवसर पर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया के नेतृत्व में अधिकारियों और कमंर्चारियों एवं स्काउट्स एंड गाईड के सदस्यों ने प्रभात फेरी निकाल कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक कियो। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित महात्मागांधी प्रतिमा स्थल से सुबह साढ़े सात बजे निकाली प्रभात फेरी में भारत स्काउट्स एंड गाईड के बच्चों ने प्लास्टिक का उपयोग न करने, अपने अपने परिसर को स्वच्छ रखने, सड़कों पर गंदगी न फैलाने, कचड़ों को डस्टबीन में डालने, सार्वजनिक स्थलों में गंदगी न फैलाने इत्यादि का श्लोगन युक्त पोस्टर लेकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया।

इसके पश्चात स्वच्छता पखवाड़ा में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डांगोवापोसी के सीएचआई ईएनएचएम सुमित कुमार राज चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सफाई मित्र राकेश मुखी और मंजू मुखी, टाटानगर के सुष्मा कंु कल, सुमित्रा मछुआ राउरकेला के राज मोहन,पुनी टोप्पो और झारसुगुड़ा के रेनु डोगरिया और दशानी कलेथ सहिते नौ सफाई मित्रों को डीआरएम ने पुरस्कृत किया। वहीं पूर्व में आयोजित साईक्लोथॉन रैली में सफलता हासिल करने वाले लक्ष्मण माझी, जगन्नाथ राव और परमानंद यादव को भी पुरस्कृत किया गया।






