सोलर प्लांट लगाने पर उपभोताओं को सरकार द्वारा अतिरिक्त सब्सीडी

धरमजयगढ़ – साय सरकार द्वारा बढ़ती बिजली बिल , व कम वोल्टेज से राहत दिलाने बिजली उपभोक्ताओं को सोलर प्लांट लगाने के लिए अतिरिक्त सब्सिडी देने जा रही है एक किलो क्षमता वाले सोलर प्लांट पर 15000 ( पन्द्रह हजार ) रुपए दो किलो क्षमता से या इससे अधिक क्षमता की सोलर प्लांट के लिए 30,000 ( तीस हजार ) रुपये अतिरिक्त सब्सिडी दी जा रही है ।
राज्य सरकार ने बिजली उपभोक्ताओ को राहत देने के लिए बिजली यूनिट में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं । सरकार के मंत्रिमंडल के द्वारा लिया गया निर्णय में इस माह से 200 से 400 यूनिट तक बिजली खपत करने व उपयोग करने वाले उपभोक्ताओ को एक वर्ष तक 200 यूनिट तक बिजली बिल में 50% छूट मिलेगी / मेतीमंडल के इस निर्णय से प्रदेश के लगभग छः लाख उपभोक्ता जिसमें गरीब और मध्यम वर्गीय के परिवार लाभान्वित होंगे । इस दरमियान उपभोक्ता घरों में पी.एम. सूर्य घर बिजली योजना के तहत् सोलर प्लांट स्थापित करा सकेंगे ।
सरकार का दावा है कि इस योजना से उपभोक्ताओ के द्वारा सौर ऊर्जा अपनाने को प्रोत्साहन करने और आने वाले समय में कंजूमर हाफ योजना से फ्री बिजली की ओर ले जायेगी । इस नई व्यवस्था लागू होने से राज्य सरकार पर सैकड़ो रुपये की अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ जावेगी ।
अगस्त को राज्य सरकार द्वारा पिछले काँग्रेस सरकार द्वारा 400 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को हॉफ बिल योजना को संशोधन करते हुए 400 यूनिट से 100 यूनिट कर दिया । बदलाव के साथ उपभोक्ताओ की बिजली बिल दोगुना हो गए जिसमें राज्य भर में अंसतोष बढ़ गया था । कंजूमर को राहत देने के लिए 18 नवम्बर को सरकार के मंत्रिमंडल के बैठक व निर्णयानुसार 100 यूनिट से बढ़ाकर 200 यूनिट फ़ी योजना के साथ-साथ सोलर प्लांट लगाने के लिए अतिरिक्त सब्सिडी देने की घोषणा की है ।





