धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर एससीएसटी रेलवे कर्मचारी संघ के चित्रांकन प्रतियोगिता में अतिथियों ने छात्रों को दिए चित्रांकन के गुर ,

शहर के दर्जनों स्कूलों के 195 छात्रों ने लिया भाग
चक्रधरपुर संवाददाता धरती आबा बिरसा मुंडा की 150 वां जयंती एवं झारखंड का 25 वां स्थापना दिवस के अवसर पर एससी एसटी रेलवे कर्मचारी संघ चकधरपुर मंडल शाखा की ओर से स्थानीय महात्मा गांधी सभागार में एक चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि एसी एस टी रेलवे कर्मचारी संघ के चक्रधरपुर मंडल सचिव बसंत लाल, सम्मानित अतिथि के तौर पर रेलवे इंग्लिश मिडियम स्कूल के शिक्षक डा. शुभंकर राय, संघ के सदस्य बालेश्वर मुर्मू, सुजीत कुमार, ए के तुबिड, हेमराज, आर पी मंुडा, करन महतो, शिक्षिका कविता कर्मकार, राजभाषा अधिकारी रणविजय कुमार, समाज सेवी सह अधिवक्ता प्रशांति साहा, पेंटर हरिश चंद्र महतो, चित्रकार सह प्रशिक्षक शुभाशिष चटर्जी, सुदंर माझी शामिल हुए।

चित्रकार शुभाशिष चटर्जी एवं पेंटर हरिश चंद्र महतो के देख रेख में आयोजित हुए प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के कुल 195 बच्चे शामिल हुए जिसमें मधुसुदन पब्लिक स्कूल, संत जेवियर स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, रेलवे इंग्लिश मिडियम स्कूल, लिटिल पर्ल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर छात्रों के बीच तीनों वर्ग में यथा ए मेंं नर्सरी से केजी तक कलरिंग, बी में कक्षा 1 से तीन तक शीर्षक झारखंड का गांव, सी में कक्षा चार से छह तक शीर्षक पोट्रेट बिरसा मुंडा अथवा बाबा भीम राव अंबेडकर और डी में कक्षा सातवीं से दशवीं तक भारत के संविधान का कवर पेज का ड्राईंग शामिल था। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह के पूर्व छात्र छात्राओं के द्वारा नृत्य प्रस्तूत किया गया। कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एंड गाइड सह रेलवे के कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल हुए।

ये हुए परस्कृत ग्रू ए में गूड शेफर्ड स्कूल की अन्यन्या प्रथम, टिटिल पर्ल स्कूल की लावण्या सोनी द्वितीय लिटिल पर्ल स्कू ल की छात्रा मधुलिका हेंब्रम तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं चौथा और पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली लिटिल पर्ल स्कूल की छात्रा सान्वी वर्मा छात्र धीरज मरांडी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। ग्रूप बी में प्रथम केवी के सत्याकी होरो, द्वितीय तृतीय, चतुर्थ और पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले संतजेवियर स्कूल के क्रमश: प्रिथा माझी, रश्मि कुमारी, श्रृष्टि बोस और आहाना कच्छप शामिल हैं।

ग्रूप सी में प्रथम मधुसुदन पब्लिक स्कूल के आयुष बोईपाय द्वितीय एमएसपी के ही सुमित किस्कू, तृतीय रेलवे इंग्लिश मिडियम स्कूल के छात्र अर्नब चौधरी, चतुर्थ केवी की आकृति प्रधान तथा एमएसपी के अनुराग महतो पांचवा स्थान प्राप्त किया।

उसी प्रकार डी में प्रथम एमएसपी के सुमित्रा लागुरी, डीपीएस के दिव्य शंकर महतो द्वितीय, तृतीय एमएसपी के सिमरन तिर्की, चतुर्थ एमएसपी की अंजली हेंब्रम तथा पांचवा स्थान डीपीएस की सोनाक्षी कुमारी के प्राप्त किया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों के द्वारा ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।





