कांग्रेस का प्रवक्ता चयन को लेकर नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल जिला प्रभारी नियुक्त

गौरेला पेंड्रा मरवाही / कांग्रेस में प्रवक्ता चयन को लेकर नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम का आगाज किया जा रहा है। 7 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के द्वारा टैलेंट हंट कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रदेश भर के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं प्रवक्ताओं को संभाग का दायित्व सोपा गया है जिनके द्वारा प्रत्येक जिले में प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम के तहत जिले में जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले प्रतिभागियों से मुलाकात करेंगे।
उनका साक्षात्कार लेंगे और कई प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद उनका जिला प्रदेश राष्ट्रीय स्तर तक चयन होगा। लिक के माध्यम से 20 नवंबर को ऑन लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 से 25 नवंबर के उक्त आवेदनों की स्क्रीनिंग 25 से 30 नवंबर के बीच रीजनल फिजिकल इंटरव्यू और 1 से 5 दिसंबर के बीच इंटरव्यू और पैनल डिस्कशन निरंतर विधिवत रूप से किया जाएगा।
उक्त प्रक्रिया में चयन मापदंड के लिए राजनीतिक जागरूकता मीडिया में उपस्थित संचार का ज्ञान त्वरित प्रतिक्रिया देना इतिहास की जानकारी कांग्रेस की रीति नीति आदर्श से जुड़ाव जैसे प्रमुख तथ्य शामिल होंगे।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के लिए कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल जी को प्रभार दायित्व सौंपा गया है। टैलेंट हंट कार्यक्रम को लेकर युवाओं में एक खासा जोश दिखाई पड़ रहा है।






