
प्रतीक मल्लिक ✍️
मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल परिसर में गंदगी का ढेर, गणेशोत्सव के बाद नहीं हुई सफाई
धरमजयगढ़। कॉलोनी वार्ड क्रमांक 1 से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल परिसर और समीपस्थ शासकीय विद्यालय के खेल मैदान में कचरे का अंबार जमा है। प्लास्टिक और गंदगी से अटे पड़े इस मैदान में मजबूरीवश स्कूली बच्चे खेलकूद कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, इसी कैंपस में हाल ही में गणेश पूजा का आयोजन हुआ था। कार्यक्रम समाप्त हुए कई दिन बीत जाने के बावजूद परिसर की सफाई नहीं करवाई गई, जिसके चलते कचरा अब भी जगह-जगह फैला हुआ है।
जनता में बढ़ता आक्रोश
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने वार्ड पार्षद मीतू भद्र को बड़े विश्वास के साथ चुना था, ताकि क्षेत्र का विकास हो और बच्चों को बेहतर वातावरण मिल सके। लेकिन पार्षद के पदभार संभालने के बाद से अब तक क्षेत्र में किसी ठोस विकास कार्य की चर्चा सामने नहीं आई है।
लोगों का विश्वास डगमगाया
कॉलोनीवासियों का आरोप है कि वार्ड की समस्याओं पर मीतू भद्र का ध्यान नहीं जा रहा है। गंदगी, अव्यवस्था और सफाई की अनदेखी ने लोगों के बीच गहरी नाराज़गी पैदा कर दी है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो बच्चों की सेहत और पूरे वार्ड की स्वच्छता पर गंभीर खतरा मंडराने लगेगा।





