छत्तीसगढ़

चोरी के आरोपी मृतक सहित निगरानी बदमाश पिता के विरुद्ध दर्जनों केस दर्ज

Advertisement

अंबिकापुर/बलरामपुर।बलरामपुर दहेजवार चौक पर स्थित धनंजय ज्वेलर्स में चोरी किए आरोपी को पुलिस पूछताछ के लिए बलरामपुर लाई थी। आरोपी उमेश सिंह का स्वास्थ्य ख़राब होने के बाद इलाज के लिए अलसुबह 4:30 बजे अस्पताल लाया गया था।

इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित किया था वही परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कराने की मांग करते हुए मृतक का शव को लेने से इंकार किया। पुलिस ने शव को न्यायाधीश की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर फ्रीजर में सुरक्षित रखवाया है।


बलरामपुर के दहेजवार चौक पर स्थित धनंजय ज्वेलर्स में एक सप्ताह पूर्व लाखों रुपए की आभूषण चोरी हुई थी, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने ग्राम नकना थाना बतौली निवासी उमेश सिंह उर्फ परखु पिता हीरू उर्फ फेकू सिंह को पूछताछ के लिए बलरामपुर ला रही थी।

आरोपी का स्वास्थ्य ख़राब होने पर पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लाया था। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित किया था। मृतक आरोपी को 1 साल से सिकलसेल की बीमारी थी 1 साल में 10 बार अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट कराया गया था, 2 बार ब्लड चढ़ाया जा चुका था। मृतक का इलाज कई अस्पतालों से चल रहा था। मृतक आरोपी का मौत किन कारणों हुआ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ठ हो पाएगा। पुलिस ने चोरी के मामले में चोर, खरीददार सहित 8 लोगो को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। वही करीब 50 लाख रुपए का सामग्री बरामद किया है।

मृतक आरोपी और निगरानी बदमाश पिता के विरुद्ध  दर्जनों केस दर्ज है

मृतक उमेश सिंह उर्फ परखु पिता हीरू सिंह उर्फ फेकू बादी के विरुद्ध 09/11/2025 को पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में धारा 331(6), 191(2), 190, 296, 351 (2) के तहत केस दर्ज है।
निगरानी बदमाश हीरू सिंह उर्फ फेकू पिता गेदो बादी के विरुद्ध 23/07/2024 को धारा 457, 380 IPC के तहत केस दर्ज है।
इसी प्रकार  29/12/2001, 22/02/2002, 03/07/2006, 03/07/2003, 29/01/1999, 11/10/2004, 24/08/2004, 14/06/2005 को धारा 457,380, 109, 1.7.116 के तहत केस दर्ज है। आपको बता दे हीरू उर्फ फेकू पिता गेदो बादी की गिरोह सरगुज़ा संभाग के जिले, ब्लॉकों में अलग-अलग चोरी कर पुलिस ने नाम पर दम कर रखा है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button