बिजली बिल बढ़ोतरी के खिलाफ धर्मजयगढ़ में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, बिल जलाकर जताया आक्रोश

रायगढ़। प्रदेश में बिजली बिलों में अचानक हुई बढ़ोतरी के खिलाफ उपभोक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को धर्मजयगढ़ में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

युवा कांग्रेस नेता प्रदीप बिंकल विश्वास के नेतृत्व और उस्मान बेग के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रतीकात्मक रूप से बिजली बिलों को जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।

इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रदीप बिंकल विश्वास ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने के लिए आम उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग का घरेलू बजट पहले से ही बिगड़ा हुआ है, और बढ़े हुए बिजली बिलों ने रसोई खर्च तक प्रभावित कर दिया है।
विश्वास ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस निर्णय को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा तक उग्र आंदोलन करेगी और इसे जन-आंदोलन का रूप दिया जाएगा।





