बतौली क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसों से दहशत, प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल

बतौली । पिछले तीन दिनों में बतौली क्षेत्र और इसके आसपास के मार्गों पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने क्षेत्रवासियों को दहला दिया है। सूत्रों के अनुसार, बीते 72 घंटों के भीतर 10 से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें तकरीबन 2 से 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

कल देर रात हुए एक हादसे में भी लोग सड़क पर तड़पते रहे। संयोग से दशहरा कार्यक्रम से लौट रहे सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो ने मौके पर मानवता का परिचय देते हुए घायलों को अपनी गाड़ियों से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकी। स्थानीय लोगों ने विधायक के इस संवेदनशील कदम की सराहना की और उन्हें “जीवन रक्षक” बताया।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब पर्व एवं आयोजनों के दौरान दुर्घटनाओं की संभावना अधिक रहती है तो प्रशासन पहले से आवश्यक सुरक्षा इंतज़ाम क्यों नहीं करता? क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं होने की वजह से अक्सर बड़े हादसे होते हैं। इस संबंध में समाचार पत्रों और स्थानीय माध्यमों से बार-बार प्रशासन को अवगत कराया गया था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अनदेखी करते रहे।

लगातार हो रही घटनाओं ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्रीय जनमानस की मांग है कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और राष्ट्रीय राजमार्ग पर तुरंत प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पर्व एवं आयोजनों के समय अतिरिक्त पुलिस बल व यातायात नियंत्रण की व्यवस्था की जाए। हादसों की वास्तविक स्थिति एवं आंकड़े पारदर्शी रूप से जारी किए जाएं ताकि सही आकलन हो सके।यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो क्षेत्रीय जनता सड़क पर उतर कर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दे रही है।






