युवक का हाथ रस्सी से बांध कर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों का नाम
1. लहन सिंह धुर्वे पिता घासीराम, उम्र 46 साल साकिन अलका थाना चलगली।
2. रामरुप पिता मधुप्रसाद, उम्र 30 साल साकिन अलका थाना चलगली।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सुभय आयम पिता इन्दल आयम उम्र 22 साल साकिन मुरका थाना चलगली द्वारा थाना चलगली में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 24-25/09/2025 की दरम्यानी रात्रि में अपने प्रेमिका से मिलने ग्राम अलका गया था, जहां अनावेदक लहनसिंह धुर्वे और रामरुप उसे पकडकर हाथ रस्सी से बांधकर डण्डा से मारपीट किये है।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना चलगली में अपराध क्रमांक 75/2025 धारा 296, 115(2), 3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर थाना चलगली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी 1. लहन सिंह धुर्वे पिता घासीराम, उम्र 46 साल साकिन अलका थाना चलगली एवं 2 रामरुप पिता मधुप्रसाद, उम्र 30 साल साकिन अलका थाना चलगली को गिरफ्तार किया गया तथा पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।





