डीआरएम के मौजूदगी में एसबीआई ने सौंपा दो रेलवे कर्मचारी के आश्रितों को एक एक करोड़ का चेक ,

चेक में विक्की कुमार का नाम देख मां श्यामादेवी फूट फूट कर रोयी, डीआरएम सहित अधिकारियों ने ढांढस बंधाया
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर तथा महादेवशाल और पौसेता के बीच ट्रेन दुर्घटना में मौत हुए दो कर्मचारियों के आश्रितों को आज स्टेट बैंक आफ इंडिया की और से एक एक करोड़ रुपया का बीमा राशि का चेक सौंपा गया। चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया सहित स्टेट बैंक आफ ऑफ इंडिया प्रशासनिक कार्यालय रांची के उप महाप्रबंधक मनोज कुमार, सहायक महाप्रबंधक रीना कुमारी, क्षेत्रिय प्रशासनिक कार्यालय चाईबासा के प्रबंधक उमाकांत, कविता कुमारी, एसबीआई चक्रधरपुर शाखा प्रबंथक प्रसन्नजीत झा, डीआरएम कार्यालय शाखा प्रबंधक सौरभ सिंह एवं चक्रधरपुर रेल मंडल के सिनियर डीपीओ डा. ऋषभ सिन्हा, सिनियर डीईएन कोर्डिनेशन राम प्रताप मीणा, एडीआरएम विनय कुजुर एवं कार्मिक विभाग के कल्याण शाखा के अधिकारियों की मौजूदगी में यह चेक सौंपा गया।

इन्हें सौंपा गया चेक
चक्रधरपुर रेल मंडल के महादेवशाल-पौसेता के बीच कारो नदी ब्रिज में नाईट पेट्रोलिंग के दौरान 6 जुलाई 2025 को गीतांजलि एक्सप्रेस के चपेट में आने से विक्की कुमार(27) नामक ट्रेक मेन की मौत हो गई थी। रेलवे की और से 24 घंटे के भीतर उनके परिजनों को 25 लाख रुपया का एक्सग्रेसिया के अलावा सेटमेंट का पूरा लाभ के साथ साथ उनके एक आश्रित को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। इन लाभ के अलावा रेलवे और स्टेट बैक आफ इडिया के द्वारा समझौता के अधार पर एसबीआई सेलरी खाता धारक रेलकर्मियों को दुर्घटना में मौत होने पर 1 करोड़ की राशि देने का समझौते के तहत शनिवार को मृतक के माता श्यामा देवी एवं उसके बड़े भाई रवि रंजन कुमार को एसबीआई की ओर से 1 करोड़ रुपया का चेक सौंपा गया है।

दूसरी घटना टाटानगर रेलवे स्टेशन में संटिंग के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से 2 अगस्त 2025 को मौत हुए लक्ष्मीनारायण (57) नामक पोइंट मेन की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों को रेलवे की और से 25 घंटे के भीतर 25 लाख का एक्सग्रेसिया एवं सेटलमेंट का लाभ प्रदान किया था साथ ही उसके बेटे को नौकरी प्रदान की गई है। वहीं शनिवार को एसबीआई की ओर से मृतक के नोमिनी सह उनके बेटे नीरज कुमार एवं उसके साथ आई मां प्रतिमा देवी को एक करोड़ रुपया का बीमा राशि का चेक सौंपा गया है।

भावुक हुए अधिकारी
आज चेक देते समय चेक में विक्की कुमार नाम देखकर उनकी मां श्यामा देवी फूट फूट कर रोयी जिसे देख डीआरएम सहित सभी अधिकारी व एसबीआई के अधिकारी भी काफी भानुक हुए। सभी ने श्यामा देवी को ढांढस बंधाया। काफी देर तक के बाद उनके पास जाकर अधिकारियों ने उन्हें चेक सौंपा।





