श्री चक्रधर बाल सदन की बच्चियों को मिला निःशुल्क डांस और सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण, अनंता पाण्डेय के प्रयासों की सराहना

रायगढ़ – राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री चक्रधर बाल सदन की बच्चियों को एक विशेष प्रशिक्षण शिविर के तहत नृत्य और आत्मरक्षा की बारीकियाँ सिखाई गईं। भवप्रीता डांस एकेडमी की नृत्यगुरु अनंता पाण्डेय ने एक सप्ताह तक यह प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रदान किया।
इस प्रेरणादायक पहल का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी एल. आर. कच्छप के सहयोग से किया गया, जिसमें उन्नायक सेवा समिति के सिद्धांत शंकर मोहन्ती और बाल सदन की रुपाली रवानी की सक्रिय भूमिका रही।
प्रशिक्षण के दौरान अनंता ने बच्चियों को क्लासिकल डांस की मूलभूत अवधारणाएं समझाईं, साथ ही आत्मरक्षा के लिए जरूरी पंच और किक की तकनीक भी सिखाई। बच्चियों ने पूरे उत्साह से प्रशिक्षण में भाग लिया और डांस तथा सेल्फ डिफेंस से जुड़ी नई जानकारियां प्राप्त कीं।
प्रशिक्षण शिविर के समापन पर डीपीओ श्री कच्छप ने अनंता से अपने कार्यालय में मुलाकात कर उनके कार्य की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सिद्धांत शंकर मोहन्ती और रुपाली रवानी ने भी अनंता को साधुवाद दिया और उनके इस सामाजिक योगदान की प्रशंसा की।
यह प्रयास बालिकाओं में आत्मविश्वास और सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।





