जशपुर पुलिस ने ठगी के मामले में फरार तीन आरोपियों को अंबिकापुर से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जशपुर, 16 सितम्बर 2025। जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। ठगी के एक पुराने मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने अंबिकापुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
मामला कैसे हुआ था
वर्ष 2020 में थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत ग्राम विमड़ा के महिला समूह को ठगों ने किस्त स्वयं पटाने और 5,000 रुपये अतिरिक्त देने का लालच देकर एक फाइनेंस कंपनी से 3 लाख 80 हजार 500 रुपये निकलवाए थे। शुरुआत में कुछ किस्तों का भुगतान किया गया, लेकिन बाद में आरोपी किस्त चुकाए बिना रकम लेकर फरार हो गए।
फाइनेंस कंपनी द्वारा लगातार नोटिस देने पर महिला समूह को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने जिला कलेक्टर जशपुर को शिकायत सौंपी।
पुलिस जांच में सामने आया सच
जांच में सामने आया कि आरोपी लोकेश नायक और जगत नायक ने महिला समूह से पैसे निकलवाए और रकम को राजेश कुमार गुप्ता, अयोध्या प्रसाद गुप्ता और गीता देवी को सौंप दिया।
इन तीनों ने एक स्टाम्प पेपर पर किस्त पटाने का वचन दिया और केवल दो किस्तें जमा कीं। बाद में किस्त देना बंद कर दिया और शेष रकम का गबन कर लिया।
एफआईआर और कार्रवाई
- पुलिस ने वर्ष 2022 में आरोपियों के विरुद्ध भा.दं.सं. की धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया।
- जांच के दौरान आरोपी जगत नायक को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था।
- शेष आरोपी घटना दिनांक से फरार थे, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
गिरफ्तार आरोपी
- राजेश कुमार गुप्ता, उम्र 27 वर्ष
- गीता देवी, उम्र 50 वर्ष
- अयोध्या प्रसाद गुप्ता, उम्र 57 वर्ष
(सभी निवासी ग्राम दरिमा चौक पारा, थाना दरीमा, जिला सरगुजा)
👉 पुलिस ने तीनों को अंबिकापुर से पकड़कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं एक आरोपी लोकेश नायक अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तारी में सहयोग
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक बैजन्ती किंडो, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह, आरक्षक मुकेश पांडे, रमेश गृही तथा नगर सैनिक कृष्णा दिवाकर की अहम भूमिका रही।
एसपी का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि “ऑपरेशन अंकुश के तहत बगीचा क्षेत्र के ठगी प्रकरण में एक महिला सहित तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। फरार आरोपी लोकेश नायक की तलाश जारी है। ऑपरेशन अंकुश आगे भी लगातार जारी रहेगा।”





