सोसायटी से चावल चोरी के मामले मे ख़रीदादार आरोपी समेत कुल 03 आरोपी गिरफ़्तार

:- थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
:- आरोपियों के कब्जे से सोसायटी से चोरी किया गया 06 बोरा चावल कुल कीमती मशरुका 12000/- रुपये किया गया बरामद।
:- आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त साइकिल किया गया जप्त।
:- आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही।
सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी सुदामा गुप्ता साकिन खाराकोना बरगीडीह थाना लुन्ड्रा दिनांक 12/09/25 कों थाना लुन्ड्रा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि खाराकोना निवासी सुनील गुप्ता प्रार्थी को फ़ोन कर बताया कि उचित मूल्य की दुकान खाराकोना मे चावल रखा गया है, उक्त दुकान मे चोरी की घटना हुई है,
चावल रास्ते मे गिरा हुआ है, सूचना पर प्रार्थी मौक़े पर जाकर देखा तो उचित मूल्य की दुकान जहा चावल वितरण के लिए रखा हुआ था वहा क खिड़की रोशनदान टुटा हुआ था और अन्दर रखा हुआ 06 बोरी चावल कुल कीमती लगभग 12000/- रूपये कों अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा मे अपराध क्रमांक 184/25 धारा 331(4), 305 (इ), 317(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, एवं मामले के संदेहियो का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेही मनीष प्रजापति एवं ईश्वर राम कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) मनीष प्रजापति आत्मज राजू प्रजापति उम्र 19 वर्ष (02) ईश्वर राम आत्मज लक्ष्मी राम उम्र 45 वर्ष दोनों साकिन खाराकोना बेलडांडपारा थाना लुन्ड्रा का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताये कि दोनों आरोपी मिलकर घटना दिनांक 11/09/25 को सोसायटी से कुल 06 बोरा चावल की चोरी कर साइकिल मे ढो कर अपने अपने घर ले गए, एवं आरोपी मनीष प्रजापति उक्त चोरी के चावल मे से 30 किलो चावल को अशोक गुप्ता को बेचना बताया है,
जो दोनों आरोपियों के निशानदेही पर बचा हुआ शेष चावल एवं मामले मे खरीददार आरोपी अशोक गुप्ता को पकड़कर पूछताछ किया गया जो खरीददार आरोपी द्वारा अपना नाम (03) अशोक गुप्ता आत्मज रामवृक्ष उम्र 46 वर्ष साकिन साकिन खाराकोना बेलडांडपारा थाना लुन्ड्रा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर चोरी का चावल होना जानते हुए भी खरीदना स्वीकार किया गया, तीनो आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया कुल चावल 06 बोरी कुल मशरुका लगभग 12000/- रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त साइकिल जप्त किया गया है, आरोपियों के विरुद्ध अपराध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक आर. एन. पटेल, प्रधान आरक्षक मानिक राम, प्रधान आरक्षक महेश, आरक्षक संजय केरकेट्टा, इबनुल खान, शिव प्रसाद खलखो वीरेंद्र खलखो, निरंजन बड़ा, रामसाय नागेश, बहाल राम सक्रिय रहे।





