छत्तीसगढ़
नाबालिक युवक आया करेंट की चपेट में

रायगढ़ कोरबा : नबालिक से कराया जा रहा था काम हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया नाबालिग बुधवारी बाजार के समीप गणनायक स्टील एवं फेब्रिकेशन नामक दुकान के संचालक ने एक नाबालिग युवक को काम पर रखा
और उससे छत पर कुछ काम करवाया जा रहा था तभी वह नाबालिग ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। विद्युत प्रवाह की चपेट में आने से युवक लगभग 80% झुलस गया है। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है
बाईट :-अजय सोनी दुकान संचालक
प्रधान आरक्षक अस्पताल पुलिस चौकी





