संध्या चौपाल कार्यक्रम सेमरदर्री में कलेक्टर और जिला पंचायत सी ई ओ ने समय पर आवास पूर्ण करने के दिए सख्त निर्देश

गौरैला पेंड्रा-मरवाही ;- कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार दिनांक 31/08/2025 को ग्राम पंचायत सेमरदर्री जनपद पंचायत मरवाही में जिला पंचायत सीईओ के द्वारा संध्या चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित होकर आवास हितग्रहियों से समय पर आवास पूर्ण कराने हेतु हितग्रहीवार बात कर ,सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुने,एवं जमीनी स्तर की समस्या का समाधान भी किया। जिस पर हितग्रहियों ने समय से पूर्ण करने हेतु सहमति भी दी। एवं हितग्राही शिव लाल द्वारा गृह प्रवेश कराने का निमंत्रण भी दिया गया ।
सेमरदर्री पँचायत का सबसे सुदूर मोहल्ला बिलाई डाड़ जो कि पहाड़ी इलाके में है जहाँ 52 आवास स्वीकृत है जिसमे से 10 आवास पूर्ण है शेष आवास 30 सितंबर तक पूर्ण करने हेतु र्जिला पंचायत सी ई ओ ने सभी को प्रेरित किया,एवं पूर्ण करने के अपने सुझाव भी हितग्रहियों को दिए।
उक्त कार्यक्रम में जनपद सीईओ,एवम जनपद स्तर के अधिकारी/कर्मचारी,पंचायत के सरपंच,उपसरपंच,पंचगण,आवास हितग्राही,एवम गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। “संध्या चौपाल” प्रतिदिन जिले के एक पँचायत में संचालित किए जाने हेतु . कलेक्टर मैंम के द्वारा निर्देश दिया गया है इसका उद्देश्य हितग्रहियों की समस्याओं का समाधान,गुणवत्तापूर्ण आवास निर्माण एवं समय सीमा में पूर्ण कराने हेतु कार्ययोजना बनाकर पूर्ण करना है।





