ग्रामीण के साथ लोहे के सब्बल से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

अपराध क्रमांक 82/2025 धारा 109, 155(२), 296,126(२) bns
आरोपी सुमंत मिश्र, निवासी परसडीहा, चौकी वाड्रफनगर, जिला बलरामपुर रामानुजगंज
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27/04/2025 को प्रार्थी जयप्रकाश पटेल निवासी परसडीहा, चौकी वाड्रफनगर, जिला बलरामपुर द्वारा चौकी वाड्रफनगर में उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुमंत मिश्र निवासी परसडीहा के द्वारा दिनांक 27/04/25 के सुबह करीब 7:8 बजे के बीच इसका रास्ता रोककर इसे गाड़ी से गिरा कर हाथ में रखे लोहा संभल से इसकी हत्या करने के उद्देश्य से इस पर हमला किया है,
जिससे इसके दोनों हाथ दोनों घुटने में चोट आई है, आसपास के लोगों को आता देख आरोपी सुमंत मिश्र वहां से घटना में प्रयुक्त लोहे का सबल अपने साथ लेकर फरार हो गया ।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी वाड्रफनगर में अपराध क्रमांक 82/2025 धारा 109, 155(२), 296,126(२) bns कायम कर विवेचना में लिया गया, पुलिस के द्वारा लगातार फरार आरोपी सुमंत मिश्र की पता तलाश की जा रही थी।
आरोपी को आज दिनांक 04/05/25 को ग्राम मोरन से हिरासत में लेकर चौकी वाड्रफनगर लाया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया तथा घटना में प्रयुक्त लोहे का संबल आरोपी से बरामद किया गया है, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है





