भैरमगढ़ अभ्यारण में तेंदुए की मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान

इंद्रावती टाइगर प्रोजेक्ट के डीएफओ बोले – पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगी मौत की वजह
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले स्थित भैरमगढ़ अभ्यारण में एक तेंदुए का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना मतवाड़ा से लगे अभ्यारण की पहाड़ी इलाके की है, जहां ग्रामीणों ने तेंदुए के शव को देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।
ग्रामीणों का आरोप – समय पर उपचार मिलता तो बच सकती थी जान
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह तेंदुआ पिछले चार दिनों से जंगल की घनी झाड़ियों में घायल अवस्था में दर्द से कराह रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को सूचना दी गई थी, लेकिन समय रहते उपचार नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई।

शरीर पर चोट के निशान
इंद्रावती टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप बाग ने फोन पर जानकारी दी कि तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। प्राथमिक तौर पर ये निशान दूसरे तेंदुए के साथ हुई लड़ाई के कारण प्रतीत हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि माठवाड़ा क्षेत्र में तेंदुए अक्सर सक्रिय रहते हैं और आपसी संघर्ष की घटनाएं होती रहती हैं। शव पर मिले घाव पुराने लग रहे हैं।
पीएम रिपोर्ट के बाद होगा कारण स्पष्ट
वन विभाग की टीम ने तेंदुए का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया है। डीएफओ संदीप बाग ने कहा कि –
“अभी यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि मौत की असली वजह क्या है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण की पुष्टि की जा सकेगी।”





