रेलवे बोर्ड के निर्देशों का उलंघन कर रनिंग कर्मचारियों से काम करा रही है रेल प्रशासन- पारस कुमार

कई मांगो को लेकर अलारसा ने किया डीआरएम कार्यालय के सामने धरना प्रर्दशन,
लांग हावर्स ड्यूटी समाप्त करने, लंबित ओटी देने, 46 घंटा रेस्ट सहित अन्य कई मांगों को लेकर रेल प्रशासन के खिलाफ लगाए जमकर नारे
चक्रधरपुर। आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सह महासचिव जनरल पारस कुमार ने कहा कि रेल प्रशासन रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशों का उलंघन रनिंंग कर्मचारियों को ड्यूटी करने पर मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि अन्य कर्मचारियों की तरह रनिंग कर्मचारी (लोको पायलट तथा सह लोको पायलटों)से काम कराया जाय तथा अन्य कर्मचारियों को दिए जाने वाली विश्राम तथा एलांउस आदि सुविधाएं प्रदान किया जाय। मंगलवार को आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के चक्रधरपुर रेल मंडल कार्यालय के सामने धरना प्रर्दशन में पारस कुमार ने लोको पायलटों की जायज मांगों की जानकारी देते हुए रेल प्रशासन के लोको पायलटों के साथ सौतेला व्यवहार के खिलाफ आवाज बुंलद किया।

लांग हावर्स ड्यूटी हटाने , लंबित पड़े ओटी प्रदान करने , 46 घंटा रेस्ट सहित अन्य कई मांगों को लेकर आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन चक्रधरपुर मंडल की ओर से मंगलवार को डीआरएम कार्यालय के सामने धरना प्रर्दशन किया गया। इस धरना प्रर्दशन में चक्रधरपुर रेल मंडल्के विभिन्न स्टेशनों में काम करने वाले लोको प्ॉायलट सह लोको पायलटों ने भाग लेकर रेल प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। लोको पायलटों की मांग है कि रेलवे अन्य कर्मचारियों की तूलना में ट्रेन चालकों का रेस्ट में कटौती कर रही है। उन्हें 8 घंटे ड्यूटी कराने के बजाय 15 से 18 घंटे तक ड्यूटी कराने के लिए मजबूर कर रही है।

कोरोना काल में एक और जहां रेलवे ने अन्य कर्मचारियों को घर बैठने कहा गया लेकिन ट्रेन चालक और सह चालक अपनी जान जोखिम में डालकर आपातकाल में अपनी ड्यूटी निभाते रहे। लेकिन रेल प्रशासन 2021 से उनका ओवर टाईम ड्यूटी एलाउंस रोक रखा है। ओवर टाईम ड्यूटी की राशि जल्द से जल्द प्रदान करने की मांग की। चालकों ने आरोप लगाया है कि रेल प्रशासन रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देश का उलंघन कर उन्हें ड्यूटी करने के लिए मजबूर रही है। चालकों को डयूटी के बाद 16 प्लस 30 घंटा का आवधिक विश्राम( पीआर) देने की मांग की।
इसके आलावा ईंजन में टूल बाक्स लगाने, लोको में सीवीवीआरएस लगाना बंद करने, माल गाड़ी और सवारी गांड़ी में अधिकतम ड्यूटी क्रमश: 8 घंटे और 6 घंटा करने,रेलवे का निजीकरण तथा निगमीकरण बंद करने, सुरक्षा को सुनिश्चित करते के लिए लगातार दो रात्री से अधिक ड्यूटी नहीं कराने, आठवें पे कमीशन का गठन अविलंब करने, सहायक लोको पायलट का न्यूनतम ग्रेड पे 2800 करने, मुख्यालय पर कम से कम 16 प्लस 2 घंटे तथा आउट स्टेशन पर 8 प्लस 2 घंटे के बाद ही एस ओन करने, सहायक लोको पायलटों को रिस्क एलाउंस प्रदान करने, एमपीएस यूपीएस को रद्द कर ओपीएस लागू करने सहित अन्य कई मांगें युक्त ज्ञापन एसोसिएशन की और से चक्रधरपुर डीआरएम को सौंपा गया।

इस धरना प्रर्दशन में मुख्य रुप से आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सह महासचिव पारस कुमार, चक्रधरपुर मंडल के सचिव कृष्ण प्रसाद मुंडा सहित रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों झारसुगुड़ा, राउरकेला, राजगगपुर, टाटानगर,डांगुआपोशी मनोहरपुर इत्यादि सेआए बड़ी संख्या में ट्रेन चालक तथा सह चालक उपस्थित होकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किए गए इस प्रर्दशन में अन्यों में से ललन प्रसाद, ललन कुमार, सी एम महतो, रंजीत कुमार, आर बी राय, एस के जायसवाल, मनीष कुमार, आर एस बारा, चंद्रनारायण, आर एल प्रधान, मुन्ना सहित बड़ी संख्या में लोको पायलट और सह लोको पायलट उपस्थित थे।
रेल प्रशासन केवल आश्वासन दे रही है- केपी मुंडा
अलारसा के मंडल सचिव के पी मुडा ने कहा कि इन मांगो लेकर वे कई बार सिनियर डीपीओ, डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने ड्यूटी हावर्स कम करने एवं ओटी राशि जल्द रिलीज करने का आश्वान दिया। वहीं अन्यों समस्याओं का भी जल्द समाधान करने का कई बार आश्वासन दिया लेकिन नतीजा सिफर रहा।