पुलिस अधीक्षक रायगढ़ ने घरघोड़ा थाना प्रभारी सहित दो आरक्षकों को किया लाइन अटैच

घरघोड़ा पुलिस महुआ शराब बेचने का आरोप लगाकर छोटा कैसे बनाकर छोड़ देने के बदले जबरन रुपए की वसूली कर रहा था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल ने घरघोड़ा थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस और दो आरक्षक दिलीप साहू और प्रेम राठिया को लाइन अटैच कर दिया है। यह कार्यवाही थाना प्रभारी के विरुद्ध एक शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद की गई।

शिकायत भूपदेव सिंह राठिया पिता पूरन सिंह राठिया ग्राम निवासी घरघोडी के द्वारा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को शिकायत की गई थी कि घरघोड़ा पुलिस के द्वारा महुआ शराब बेचने का आरोप लगाकर एवं छोटे केस बनाकर छोड़ देने के एवज में डरा धमकाकर जबरन पैसे की वसूली की जा रही थी। इस शिकायत के मिलने पर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक (साइबर) से जांच कराई गई जिसमें प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाई गई।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा थाना प्रभारी घरघोड़ा हर्षवर्धन सिंह बैस, आरक्षक दिलीप साहू एवं प्रेम रा ठिया को तत्काल लाइन अटैच कर उरदना बटालियन बुला लिया गया। अब इस पूरी जांच की जिम्मा उप पुलिस अधीक्षक (साइबर) जिला रायगढ़ को सौंप दिया गया है।





