
रायपुर | ब्रेकिंग न्यूज
🔴 बिजली बिल हाफ योजना में कटौती के विरोध में आज कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन
🔸 प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस का विरोध मार्च
🔸 बिजली विभाग कार्यालयों के बाहर होगा पुतला दहन
🔸 जनता से धोखा! — 400 यूनिट की राहत घटाकर अब सिर्फ 100 यूनिट तक कर दी गई
🧾 कांग्रेस का आरोप:
“भाजपा सरकार ने गरीबों और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ने वाला फैसला लिया है।
44 लाख से अधिक उपभोक्ताओं से छीनी गई राहत!”
⚡ क्या है योजना में बदलाव?
➡ कांग्रेस सरकार में: 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा
➡ भाजपा सरकार में: अब सिर्फ 100 यूनिट तक ही छूट
📢 आज कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी — जनविरोधी नीति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन तय
कांग्रेस ने आह्वान किया है कि सरकार को जनभावनाओं की अनदेखी नहीं करनी चाहिए, वरना जनता सड़कों पर जवाब देगी।





