ट्रेक मेंटनर के मौत के बाद बिजली विभाग की नींद खुली

रेलवे ने डांगोवापोसी रेलवे कालोनी में बिजली की अव्यवस्था की बात स्वीकारी
जारी किया कर्मचारियों को बिजली से छेड़छाड़ न करने सबंधी अधिसूचना
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगोवापोसी रेलवे कलोनी में बिजली की अव्यवस्था के कारण पिछले शनिवार रात को ट्रेकमेंटनर पवन कुमार की बिजली के चपेट में आने से मौत होने की घटना के बाद बिजली विभाग की नींद खुली है। इस घटना के बाद डांगोवापोसी में बिजली की अव्यवस्था की बात स्वीकारी और बिजली विभाग की ओर से एक अधिसूचना जारी कर रेलवे क्वार्टरों में रहने वाले कर्मचारियों के क्वार्टर एवं इसके परिसर में लगे बिजली के तारों से छेड़छाड़ न करने की बात कही गई है।
डांगोवापोसी इलेक्ट्रीक जनरल ऑफिस से जारी अधिसूचना में रेलवे क्र्वाटरों एवं परिसरों में लगे विद्युत, पोल, केबल, मीटर, सर्किट-ब्रेकर्स और आंतरिक वायरिंग के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, मोडिफिकेशन, रिफेयर न करने की सलाह दी गई है। बिजली के तारों या इससे सबंधित किसी प्रकार की छेड़छाड़ करने से गंभीर विद्युत आघात(इलेक्ट्रक शॉट) आग लगने तथा जानमाल की क्षति होने की बात कही गई है।
विभाग ने इन विषयों पर किया है कर्मचारियों को आगाह
किसी प्रकार की विद्युत खराबी, लीकेज, झटके, फ्यूज उड़ना, बार बार ट्रिप होना या असामान्य गंध/ धुआं महसूस होने पर तुरंत रेलवे विद्युत कर्मचारी/ इंचार्ज को सूचित करे।
विद्युत पोल, केबल, मीटर-बॉक्स, फ्यूज-बॉक्स या क्वार्टर की इन-हाउस वायरिंग में किसी भी प्रकार का सुधार या छेड़छाड़ करने का प्रयास न करे। केवल प्रशिक्षित और अधिकृत रेलवे विद्युत कर्मचारी से मरम्मत या जांच करवाएं।
यदि पानी का लिकेज (वाटर इंग्रेस) या किसी पाईप से गिरने वाला पानी विद्युत उपकरणों के पास है तो तत्काल उससे दूरी बनाए रखे और सबंधित कर्मचारियों को सूचित करें। बच्चों और गैर प्रशिक्षित व्यक्तियों को विद्युत उपकरणों के पास न जाने दें। त्योहारों यथा दीपावली पर रेलवे क्वार्टरों में डेकोरेटिव लाईट(झिलमिल लाईट) न लगाएं। किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में बिजली विभाग को तत्काल सूचित करने की सलाह दी गई है।
विभाग ने रेलवे के इलेक्ट्रीक विभाग के आला अधिकारियों का मोबाईल नंबर भी जारी किया है। बतातें चलें कि डांगोवापोसी रेलवे कालोनी में क्वार्टरों और बिजली विभाग की जर्जरावस्था को लेकर कर्मचारियों की ओर से अरसों से आवाज उठाया जा रहा है लेकिन विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। अंतत: पिछले शनिवार को एक क्वार्टर में बिजली की चपेट में आने से एक ट्रेकमेंटनर की मौत हो गई।




