छत्तीसगढ़

पुलिस नक्सल मुठभेड़ : एक महिला नक्सली ढेर, हत्यार समेत नक्सली सामग्री बरामद

Advertisement
Advertisement
Advertisement

बस्तर । जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के थाना किरंदुल-अरनपुर, जिला सुकमा के थाना जगरगुंडा एवं ज़िला बीजापुर के थाना गंगालूर बासागुड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोडी तुमनार,पीडिया,तामोडी के आसपास जंगल पहाड़ियों में माओवादियों के प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के दरभा डिवीज़न डीवीसीएम सचिव जगदीश और पश्चिम बस्तर डिवीज़न डीवीसीएम दिनेश तथा कंपनी नंबर 2 कमांडर वेल्ला की उपस्थिति की आसूचना पर दो दिन पूर्व ज़िला दंतेवाड़ा, बीजापुर,

सुकमा के डीआरजी बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ़, सीआरपीएफ़ कोबरा, सीआरपीएफ़ 111 वी वाहिनी, 230 वी वाहिनी, 231 वी वाहिनी,195 वी वाहिनी की यंग प्लाटून द्वारा संयुक्त नक्सल गश्त सर्च अभियान चलाया गया,अभियान के दौरान थाना किरंदुल क्षेत्रांतर्गत पुरंगेल और इरालगुडेम के मध्य डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स दंतेवाड़ा की टीम पर माओवादियों द्वारा ऐम्बुश लगाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों द्वारा मोर्चा सम्भाल कर जवाबी कार्यवाही की गई। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौक़े से भाग खड़े हुए।फ़ायरिंग रुकने पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग करने पर एक महिला माओवादी का शव हथियार और नक्सल सामग्री सहित बरामद हुआ है।

मुठभेड़ उपरांत बरामद माओवादी शव की शिनाख्तगी कार्यवाही की जा रही है। इस मुठभेड़ में और भी नक्सलियो के घायल होने की प्रबल संभावना है ।सर्चिंग अभियान जारी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button