छत्तीसगढ़
जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में एक दिवसीय बैंकर्स कार्यशाला संपन्न

बलरामपुर । जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर की अध्यक्षता एवं नेशनल रिसोर्स पर्सन श्री गगन बी भुइया की उपस्थिति में एक दिवसीय बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में एनआरएलएम के राज्य प्रतिनिधि, जिला एवं जनपद स्तर के अधिकारी-कर्मचारी एवं विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। कार्यशाला में स्व-सहायता समूहों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने, बैंक लिंकेज को सुदृढ़ करने तथा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गाइडलाइन के संबंध में बताया गया।
साथ ही बैंक लिंकेज प्रक्रिया, बैंक लिंकेज के राशि का नियमानुसार वापसी के लिए सीबीआरएम के क्रियान्वयन के लिए बताया गया। कार्यशाला में विशेष रूप से वित्तिय साक्षरता एवं बी सी सखी के संबंध में चर्चा किया गया।





