छत्तीसगढ़

कोटमा में श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन 21जून को हवन-पूजन व भंडारा

Advertisement

शहडोल(कोटमा) जिला शहडोल मध्य प्रदेस इन दिनों आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बना हुआ है, जहां 14जून से जून21 तक श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ जारी है। यह संगीतमय कथा वृंदावन के परमपूज्य गुरुदेव अंतरराष्ट्रीय कथा ब्यास डॉ श्याम सुन्दर पाराशर जी के कृपा पात्र शिष्य सुमधुर राष्ट्रीय भागवताचार्य पंडित निशि कृष्ण महाराज के पावन मुख से प्रतिदिन दोपहर 4 बजे से श्रवण कराई जा रही है। इस धार्मिक अनुष्ठान के मुख्य यजमानश्री कांत मिश्रा अर्चना मिश्रा एवं उनका समस्त परिवार हैं, जिन्होंने श्रद्धा से इस आयोजन को स्वरूप दिया है।

भावविभोर कर रही है पंडित निशि कृष्ण महाराज की कथा शैली

पंडित निशि कृष्ण महाराज की कथा शैली इतनी मनोहारी और गूढ़ है कि हर दिन श्रोता भावविभोर होकर भक्ति में लीन हो रहे हैं। श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से लेकर गोवर्धन पूजा, रुक्मिणी विवाह और रासलीला जैसे प्रसंगों को संगीतमय प्रस्तुति में सुनाकर वे जनमानस को धर्म के प्रति प्रेरित कर रहे हैं।

समुचित व्यवस्थाएं, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि कथा स्थल पर बैठने, जलपान, पेयजल एवं अन्य सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है। स्थानीय युवाओं की सेवा समिति व्यवस्था संभाल रही है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा का श्रवण कर रहे हैं, जिससे आयोजन स्थल पर मेले जैसा दृश्य बन गया है।

21 जून को होगा समापन — हवन, तुलसी वर्षा और विशाल भंडारा

श्रीमद भागवत कथा का समापन 21जून को भव्य धार्मिक अनुष्ठानों के साथ किया जाएगा। इस दिन हवन-पूजन, तुलसी वर्षा और विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। आयोजकों ने सभी क्षेत्रवासियों से इस दिव्य प्रसंग में सहभागी बनने की अपील की है।

यह आयोजन न केवल कोटमा बल्कि आसपास के गांवों के लिए भी एक आध्यात्मिक जागरण का पर्व बन गया है, जिसमें भाग लेकर लोग आत्मिक सुख और पुण्य की प्राप्ति कर रहे हैं,जो भी भक्त कथा पण्डाल में कथा नही सुनने नही जा पारहे वह यूट्यूब चैनल के माध्यम से कथा का रसपान करें कथा का लिंक-https://www.youtube.com/live/6KV00uJBhRI?si=sKjsqMDtT9qddwCB

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button