छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, जिलों में होंगे विशेष कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती 15 नवंबर को पूरे सम्मान और उत्साह के साथ जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी। राज्य के सभी जिलों में इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला मुख्यालयों में प्रस्तावित मुख्य समारोहों में मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, सांसद और विधायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का सीधा प्रसारण अधिकृत यू-ट्यूब चैनल और डीडी न्यूज़ के माध्यम से कार्यक्रम स्थलों पर दिखाया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का संदेश पत्र का वाचन होगा। साथ ही ‘पीएम जनमन’, ‘आदि कर्मयोगी’ और ‘धरती आबा’ जैसी योजनाओं पर आधारित लघु फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी, जिनके माध्यम से जनजातीय समाज के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को प्रस्तुत किया जाएगा।
राज्य शासन द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक जगदलपुर (बस्तर) में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यहां समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे, जबकि वनमंत्री केदार कश्यप और विधायक किरण सिंह देव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।





