नाबालिक ने की थी, कुनकुरी की डुगडुगिया में एक किरायेदार छात्र के घर में चोरी, पुलिस ने नाबालिक अपचारी बालक को लिया हिरासत में, भेजा बाल संप्रेषण गृह

➡️नाबालिक विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध थाना कुनकुरी में बी एन एस की धारा 331(3),305(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध
➡️ नाम आरोपी:-17 वर्षीय विधि से संघर्षरत बालक।
➡️ पुलिस ने नाबालिक बालक के कब्जे से चोरी की कपड़े, आधार कार्ड व 300रु को भी किया जप्त
➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.09.2025 को प्रांजल ठाकुर उम्र 21 वर्ष, निवासी ब्रह्म रोड अंबिकापुर, वर्तमान निवास डुगडुगीया कुनकुरी , में किराए के मकान में रहकर बीएससी, हार्टिकल्चर की पढ़ाई करता है, के द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि वह घटना दिनांक 07.09.25 को प्रातः 04.00 बजे, प्रतिदिन की भांति मॉर्निंग वॉक/दौड़ने , अपने किराए के घर को ताला बंद कर , पंडरी पानी, पहाड़ मुड़ा रोड में निकाला था, जो कि दौड़कर वापस आने पर देखा कि उसके किराए के मकान का ताला टूटा हुआ था व व कमरे का दरवाजा भी खुला हुआ था, साथ ही कमरे के अंदर उसके बैग से शर्ट, पैंट, तथा पैंट में रखा पर्स, जिसमे की प्रार्थी का एक हजार रु व आधार कार्ड था, उसे भी किसी के द्वारा चुरा लिया गया था।
➡️ रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में चोर के विरुद्ध बी एन एस की धारा 331(3),305(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
➡️ विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा उक्त कृत्य को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पता साजी हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था, साथ ही चोरी के कपड़े के संबंध में भी मुखबिरों को अवगत कराया गया था, और पुलिस लगातार संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से पता चला कि डुगडुगिया निवासी एक 17 वर्षीय नाबालिक बालक, पुलिस द्वारा बताए अनुसार चोरी के कपड़े, जैसा शर्ट पहनकर घूम रहा है, जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल संदिग्ध नाबालिक को हिरासत में लिया गया।
➡️ पुलिस की पूछताछ पर आरोपी नाबालिक बालक के द्वारा अपना कृत्य स्वीकार करते हुए बताया गया कि उक्त घटना दिनांक को सुबह जब वह टहल रहा था, तो देखा कि एक किराए के घर से एक व्यक्ति, अपने घर को ताला बंद कर, दौड़ने के लिए निकल रहा था, इसी दौरान सुनसान स्थिति देखकर, उसके द्वारा घेरा कूदकर, उक्त किराए के कमरे का ताला तोड़कर, घर में चोरी की गई थी, पुलिस के द्वारा 17 वर्षीय नाबालिक विधि से संघर्षरत बालक की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी के कपड़े, आधार कार्ड सहित ,300 रु को बरामद कर लिया गया , चोरी के शेष रकम 700 रु को, विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा खर्च करना बताया गया है।
➡️ पूछताछ पर विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा अपना कृत्य स्वीकार करने व प्रयाप्त सबूत पाए जाने पर, उसे विधिवत बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।
➡️ मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव , सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक दलेश्वर यादव, आरक्षक नन्द लाल यादव, जितेंद्र गुप्ता व नितिन पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि प्रायः देखने में आ रहा है, नाबालिको के द्वारा, गलत शोहबत में पढ़कर,अपनी इच्छाओं की पूर्ति हेतु, चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, कुनकुरी क्षेत्र में चोरी के मामले में एक नाबालिक बालक को हिरासत में लेकर, बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।





