रायगढ़

पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार — कोतवाली पुलिस ने गैर जमानतीय धाराओं, आर्म्स एक्ट में की कार्रवाई

Advertisement

रायगढ़, 2 नवंबर । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर गैर जमानतीय धाराओं एवं आर्म्स एक्ट के तहत रिमांड पर भेज दिया है।

घटना के संबंध में प्रार्थी अनुज तिर्की पिता कपिल तिर्की (आयु 43 वर्ष), निवासी उर्दना रोड, कृष्णापुर रायगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मोटरसायकल से नील बेचने का कार्य करता है। कल 01 नवम्बर 2025 की सुबह वह अपने वाहन से नील बेचने जा रहा था। श्याम पेट्रोल पंप के पास दो व्यक्तियों ने आवाज देकर उसे रोका और उनमें से एक ने अपने पास रखे धारदार चाकू से डराते हुए शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। प्रार्थी द्वारा पैसे न होने की बात कहने पर दोनों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ थप्पड़ से मारपीट करने लगे। आसपास मौजूद लोगों के हस्तक्षेप से वह बच पाया। बाद में पूछताछ में दोनों आरोपियों की पहचान जवाहर नगर रामभाठा रायगढ़ के शैलेष मिंज और राहिल एक्का के रूप में हुई।

रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली रायगढ़ में अपराध क्रमांक 566/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 119(1), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक दिलीप बेहरा और हमराह पेट्रालिंग स्टाफ की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को रामभाठा जवाहर नगर से गिरफ्तार कर थाना लाया। पूछताछ में दोनों ने स्प्रिंगदार बटनवाले चाकू से डराकर पैसे मांगने की बात स्वीकार की।

आरोपी राहिल एक्का के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का स्प्रिंगदार धारदार चाकू बरामद किया गया। प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई।

दोनों आरोपी —
1. शैलेष मिंज, पिता सुजीत मिंज, उम्र 21 वर्ष, निवासी रामभाठा जवाहर नगर रायगढ़
2. राहिल एक्का, पिता सुनील एक्का, उम्र 19 वर्ष, निवासी रामभाठा जवाहर नगर रायगढ़ —
को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा गया है।

“शहर में आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की आपराधिक हरकत या हथियारबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस की तत्पर कार्रवाई से संदेश गया है कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी…रायगढ़ पुलिस।”

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button