सीमांकन करने गए पटवारी पर पिता-पुत्र ने किया हमला, जातिगत गालियों के साथ ईंट-पत्थर से मारपीट

शासकीय कार्य में बाधा डालने और SC/ST एक्ट के तहत दोनों आरोपी गिरफ्तार
BNS की गंभीर धाराओं में केस दर्ज, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
सरकारी जमीन का सीमांकन बना विवाद का कारण
बलरामपुर ज़िले के हल्का नंबर 22 में पदस्थ पटवारी सुरेश्वर सिंह 02 मई 2025 को सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त शिकायत के निराकरण हेतु खसरा नंबर 628 की सीमांकन कार्यवाही के लिए मौके पर पहुंचे थे।
निजी ज़मीन के मालिकों का उग्र विरोध
सीमांकन स्थल से लगी निजी भूमि के मालिक नंद सिंह (60 वर्ष) और उनका पुत्र दुखराज सिंह (35 वर्ष), निवासी ग्राम जतरो, ने मौके पर पहुंचकर न केवल शासकीय कार्य में बाधा डाली, बल्कि जातिगत गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।
पटवारी को सिर और कंधे में आई गंभीर चोटें
हमले में पटवारी को सिर और कंधे में गंभीर चोटें आईं। उन्होंने थाना बलरामपुर में घटना की लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर अपराध क्रमांक 48/2025 पंजीबद्ध किया गया।
SC/ST एक्ट समेत BNS की कड़ी धाराओं में केस दर्ज
थाना बलरामपुर ने धारा 296, 351(2), 115(2), 221, 121(1), 132, 324(4), 3(5) BNS और SC/ST एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। मामले की जांच में आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए गए।
आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, भेजे गए जेल
प्रशासन की सख्त कार्यवाही के तहत दोनों आरोपियों — दुखराज सिंह और नंद सिंह — को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस घटना से क्षेत्र में रोष का माहौल है।