छत्तीसगढ़

खनिज और यातायात विभाग का काम अब एसडीएम कर रहे है, एक टिपर क्रेशर गिट्टी जब्त

प्रतिमाह सरकार को करोड़ो का नुकसान हो रहा

ओवरलोड वाहन चालकों के सामने खनिज और यातायात विभाग के अधिकारी-कर्मचारी नतमस्तक बने हुए हैं

बलरामपुर अंबिकापुर।अंबिकापुर से रामानुजगंज तक 110 किलोमीटर जर्जर हालत सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है ओवरलोड के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। जिले में अब खनिज और यातायात विभाग का काम एसडीएम कर रहे हैं। बीती रात्रि एक टिपर क्रेशर गिट्टी ज़ब्त कर कार्रवाई करने के लिए प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर खनिज शाखा को प्रस्तुत किया

ओवरलोड वाहन चालकों के सामने खनिज और यातायात विभाग के अधिकारी-कर्मचारी नतमस्तक बने हुए हैं
एसडीएम आनंद राम नेताम ने बताया कि कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देश पर बीती रात्रि करीब 11:45 बजे दलधोवा के पास एक टिपर क्रेशर गिट्टी वाहन को रुकवाकर चालक से दस्तावेज की मांग की गई टिपर चालक ने पीटपास न तो किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत किया।

वाहन को कोतवाली में खड़ा करवाया गया है। कार्रवाई करने के लिए प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर खनिज शाखा को प्रस्तुत किया। जिले में बैठे खनिज और यातायात विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों की संलिप्ता से अवैध कारोबार चरम सीमा पर संचालित है जिले में खनिज और यातायात विभाग कार्रवाई के नाम पर शून्य है।

खनिज विभाग और यातायात विभाग के आलाधिकारी जहां बैठते वही से प्रतिदिन करीब 3 सौ ओवरलोड ट्रक, बगैर पीटपास, जीएसटी बिल के वाहन धड़ल्ले से निकल रहा है, शायद अधिकारियों को मालूम नहीं वही एसडीएम श्री नेताम ने कहा कि बग़ैर पीटपास, जीएसटी बिल, ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगा। इससे पहले भी क्रेशर गिट्टी वाहन, कोयला वाहन, अवैध खनन बोर मशीन पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम के साथ तहसीलदार रामराज सिंह सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रतिमाह सरकार को करोड़ो का नुकसान

प्रतिदिन करीब 300 ओवरलोड़ ट्रक बगैर जीएसटी बिल व पिटपास के सरगुजा सहित यूपी, झारखंड, बिहार भेजा जा रहा है। एक वाहन का जीएसटी बिल व पिटपास करीब 10 हज़ार रुपए है। प्रतिदिन 300 ट्रक का 30 लाख तो एक माह में 9 करोड़ रुपए की सरकार को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button