प्रेम संबंध बना हत्या की वजह, युवक ने महिला के पति को गैंती से मार डाला

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में प्रेम संबंधों के चलते एक युवक ने महिला के पति की निर्मम हत्या कर दी। अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटमीसोनार गांव में शनिवार दोपहर यह सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां एक युवक ने गैंती से हमला कर महिला के पति को मौत के घाट उतार दिया।
मृतक की पहचान अमरनाथ केवट (37 वर्ष) के रूप में हुई है। हत्या के वक्त अमरनाथ की पत्नी ईश्वरी केवट (32 वर्ष) भी घर में मौजूद थी। जानकारी के मुताबिक, ईश्वरी केवट के साथ आरोपी युवराज केवट के प्रेम संबंध थे। आरोपी युवराज, मुंगेली जिले के महुआकापा गांव का रहने वाला है और पेशे से राजमिस्त्री है।
शनिवार दोपहर करीब 2 बजे युवराज स्कूटी से कोटमीसोनार पहुंचा और सीधे अमरनाथ के घर जा पहुंचा। वहां उसने अचानक घर में रखी गैंती से अमरनाथ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चेहरे और सीने पर गंभीर चोटें आने से अमरनाथ खून से लथपथ होकर गिर पड़ा।
चीख-पुकार सुनकर अमरनाथ की मां मौके पर पहुंची तो पूरा घर खून से सना हुआ था। दीवारों और फर्श पर खून के छींटे देख वह सन्न रह गई। घटना के बाद आरोपी युवराज मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश जारी है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।





