छत्तीसगढ़
बलरामपुर में कृषि मंत्री रामविचार नेताम को मिला ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत

बलरामपुर, 21 जून 2025।
छत्तीसगढ़ सरकार के आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास तथा कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम के बलरामपुर आगमन पर उन्हें सर्किट हाउस में गरिमापूर्ण ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री नेताम के आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
गार्ड ऑफ ऑनर समारोह के बाद श्री नेताम ने अधिकारियों से जिले में संचालित योजनाओं एवं कृषि विकास से जुड़े कार्यों की जानकारी ली और आगे की रणनीति पर चर्चा की।
इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने भी मंत्री से मुलाकात कर विभिन्न जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।