छत्तीसगढ़

फायर एंड सेफ्टी सिस्टम का फर्जी एनओसी देकर होटल संचालक से धोखाधड़ी करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार

मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी अमनदीप सिंह छाबरा साकिन समलाया मंदिर के पास बैंक ऑफ़ बड़ोदा के बगल मे थाना कोतवाली अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 12/07/24 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी महामाया चौक स्थित एवलोन होटल का संचालक हैं,

कि बिलासपुर निवासी सुयश दाभड़कर नामक व्यक्ति प्रार्थी से सम्पर्क कर स्वयं कों अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग मे कार्यरत होना बताते हुए फायर एंड सेफ्टी सिस्टम का एनओसी देने की बात बोलकर पिछले 02 वर्ष पूर्व से सम्पर्क मे था,

इस दौरान सुयश दाभड़कर प्रार्थी कों उसके संस्थान के लिए फायर एंड सेफ्टी सिस्टम का एनओसी दिलाने के लिए 8000/- रुपये लेकर एनओसी प्रदान किया गया था, जो प्रार्थी कों प्राप्त एनओसी के सत्यता के सम्बन्ध मे शंका होने पर पता किया गया, जो उक्त फायर एंड सेफ्टी सिस्टम का एनओसी फर्जी होने की जानकारी प्राप्त हुई हैं,

आरोपी सुयश दाभड़कर द्वारा प्रार्थी कों अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र देने की बात बोलकर 8000/- रुपये की ठगी किया गया हैं, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 26/25 धारा 318(4), 338 बी. एन. एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

मामले कों संज्ञान मे लेकर नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों कों पुराने लंबित मामलो मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों कों शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के दिशा निर्देश दिए गये थे,

इसी क्रम मे थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दौरान विवेचना मामले मे प्रार्थी का विस्तृत कथन लेख कर प्रार्थी के कब्जे से आरोपी सुयश दाभड़कर द्वारा गया अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र एनओसी कों जप्त कर उक्त प्रमाण पत्र के सम्बन्ध मे अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग से उक्त प्रमाण पत्र के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की गई,

जो सुयश दाभड़कर द्वारा प्रार्थी कों प्रदान किया गया अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र एनओसी फर्जी होना पाया गया, पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी सुयश दाभड़कर कों हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम सुयश दाभड़कर आत्मज अरुण दाभड़कर उम्र 32 वर्ष साकिन तिलक नगर पिगले हाउस के पास बिलासपुर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर का होना बतया,

आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुए बताया कि आरोपी पूर्व मे गैर सरकारी रूप से फायर एंड सेफ्टी सिस्टम लगाने का काम करता था इस दौरान अम्बिकापुर मे काम करने के दौरान प्रार्थी से जानपहचान हुआ था,

जानपहचान होने के बाद सुयश दाभड़कर प्रार्थी के होटल एवलोन मे भी फायर एंड सेफ्टी सिस्टम लगाया था और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग से प्रार्थी कों वैध तरीके से अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलवाया था,

इस दौरान आरोपी द्वारा वर्ष 2024 के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने हेतु प्रार्थी से 8000/- रुपये लेकर अपने मोबाइल से ही पुराने एनओसी कों एडिट कर नया बनाकर फर्जी एनओसी प्रदान कर दिया था, आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम द्वारा घटना मे प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी कों प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक दीपक दास सक्रिय रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button