छत्तीसगढ़

ओडीआरएएफ की टीम ने युवाओं को दिया तैराकी का प्रशिक्षण

Advertisement

राउरकेला : ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला प्रशासन के सहयोग से विभिन्न हाईस्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं और युवाओं को तैराकी और जीवन रक्षक कौशल सिखाने का कार्यक्रम आज से बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम में शुरू किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर और राउरकेला नगर निगम के अधिकारी श्री आशुतोष कुलकर्णी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राउरकेला के निकट नदी में किशोर और युवा नहाने या टहलने जाते समय दुर्घटना के कारण नदी में डूब रहे हैं। इससे बचने के लिए युवाओं को तैराकी और डूब रहे किसी व्यक्ति को तुरंत बचाने का प्रशिक्षण देना जरूरी है। यह प्रशिक्षण स्वयं के साथ-साथ दूसरों की कीमती जान बचा सकेगा।

इस प्रशिक्षण शिविर में प्रत्येक बैच में 30 युवा भाग लेंगे आज के कार्यक्रम में उप निदेशक खेल सुष्मिता दत्त, पानपोसा की उप जिलाधीश अर्पिता मोहंती, उप जिलाधीश (आपातकाल) सलमा माझी, जिला परियोजना अधिकारी सुजाता तिर्की (ओएसडीएमए) तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राउरकेला सीमा फातिमा एक्का उपस्थित थीं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button