पूर्व सैनिक सभा की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

करनाल । करनाल में पूर्व सैनिक सभा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आदरणीय वरिष्ठ पूर्व सैनिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने विचारों से सभा को गौरवान्वित किया।
सभा की अध्यक्षता प्रधान डॉ. कृष्ण फौजी ने की, जिन्होंने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव सबके समक्ष रखा। उन्होंने प्रदेश की सभी वार विडोज़ (शहीद सैनिकों की विधवाएं) और बहादुरी का परिचय देने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने की बात कही। यह प्रस्ताव सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा सराहा गया और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया गया।
सभा में उपस्थित पूर्व सैनिक परमजीत, जो वर्तमान में शिक्षा क्षेत्र से भी जुड़े हुए हैं, ने भावुक होकर कहा – “जिसे भी मेरी कभी आवश्यकता हो, मैं हर समय सेवा के लिए उपलब्ध हूं।” उनका यह समर्पण भावना सभी को प्रेरणा देने वाला रहा।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक सभा करनाल की पूरी कार्यकारिणी मौजूद रही और सभी ने एकजुट होकर समाज सेवा एवं सैनिकों के सम्मान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
जय हिन्द | पूर्व सैनिक सभा, करनाल