छत्तीसगढ़

शासकीय प्राथमिक शाला की प्रियांशी महंत और स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्रभाकर सिंह और यशप्रीत झरिया का जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम बेडगी भांदरपारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में अध्यनरत कथा पांचवी की छात्रा प्रियांशी महंत पिता कन्नी लाल माता सोनामती का जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं हेतु चयन हुआ है।

शासकीय प्राथमिक शाला में अध्यनरत प्रियांशी महंत को पंडित नेहरू बाल मंदिर स्कूल के शिक्षक निवासी कृष्ण यादव के द्वारा घर में जाकर प्रियांशी महंत को जवाहर नवोदय विद्यालय हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए मार्गदर्शन किया गया था। तो वही लखनपुर स्वामी आत्मानंद विद्यालय में अध्यनरत यशप्रित झारिया एवं प्रभाकर सिंह का नवोदय विद्यालय के कक्षा छठवीं में चयन हुआ है।

दोनों छात्रों ने प्रवेश इम्तिहान पास कर कामयाबी हासिल किया है। छात्र यशप्रित झारिया पिता जितेन्द्र कुमार झारिया माता श्रीमती आरती झारिया तथा छात्र प्रभाकर सिंह पिता रामनारायण सिंहमाता निरमा सिंह के सुपुत्र है।

दोनों छात्रों के सफलता से स्वामी आत्मानंद विद्यालय में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्राचार्य ऋषि कुमार पांडेय एवं समस्त शिक्षकों ने दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही प्रसन्नता जाहिर करते हुये संस्था के दूसरे छात्र छात्राओं को इनसे प्रेरणा लेने की बात कही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button